You are currently viewing अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेल टीम को फाइनल में पहुंचाया, 8 मैच 432 रन, स्ट्राइक रेट 170… कप्तानी की दावेदारी भी ठोकी

अजिंक्य रहाणे ने तूफानी पारी खेल टीम को फाइनल में पहुंचाया, 8 मैच 432 रन, स्ट्राइक रेट 170… कप्तानी की दावेदारी भी ठोकी



नई दिल्ली. जिस टी20 गेम को युवाओं का खेल कहा जाता है, ‘बुजुर्ग’ अजिंक्य रहाणे ने उसकी परिभाषा बदलने की राह पकड़ ली है. 36 साल के अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 98 रन की जोरदार पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने बड़ौदा को हराकर फाइनल में जगह बना ली. मुंबई के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 8 मैच में 432 रन से ज्यादा बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 के करीब रहा है.

8 साल पहले देश के लिए खेला टी20 मैच
अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से डेढ़ साल से बाहर है. देश के लिए टी20 मैच तो उन्होंने 8 साल पहले खेला था. इस खिलाड़ी को धीमे स्ट्राइक रेट का बहाना बनाकर पहले टी20 टीम से और फिर वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. फिर कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें पहले टीम और फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया. लेकिन खुद खामोश रहने वाले और बल्ले से जवाब देने वाले इस बैटर ने अपने अंदाज में खेलना जारी रखा.

50 से अधिक की औसत से ठोके रन
अजिंक्य रहाणे किसी भी टीम के लिए कितने जरूरी हैं, यह जानना हो तो इस साल का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन देख लेना चाहिए. मुंबई के लिए ओपनिंग कर रहे इस बैटर ने 8 मैच में 400 रन से ज्यादा ठोक दिए हैं. इस दौरान उनका औसत 50 से अधिक रहा.

केकेआर बना सकता है कप्तान 
मुंबई के अलावा अगर कोई टीम अजिंक्य रहाणे के इस प्रदर्शन से सबसे ज्यादा खुश होगी तो वह कोलकाता नाइटराइडर्स है. केकेआर ने इस साल नवंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे पर 1.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया. केकेआर ने पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. अब श्रेयस पंजाब किंग्स के साथ हैं. दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स को अपना नया कप्तान चुनना है. अजिंक्य रहाणे ने केकेआर का कप्तान बनने के लिए अपना दावा ठोक दिया है. अब गेंद केकेआर मैनेजमेंट के पाले में है.

FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 14:30 IST



Source link

Leave a Reply