
नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसका फायदा भारतीय गेंदबाजों को मिलेगा. भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है. रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को रेस्ट दिया गया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जाने वाली यह सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 195 रन से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद दूसरा टेस्ट जीता और सीरीज बराबर कर ली. तीसरे टेस्ट के बदलाव पर संजय बांगड़ ने कहा कि यह अच्छा फैसला था. उन्होंने कहा कि आकाश दीप ब्रिस्बेन की पिच का फायदा उठा सकते हैं. अगर वे पहले दो मैच में भी होते तो अच्छा होता. लेकिन अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है. अच्छी बात यह है कि वे प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं.
भारत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
Tags: Akash Deep, India vs Australia, Ravindra jadeja, Team india
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 05:55 IST



