You are currently viewing WPL 2025 Auction: टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी पर पैसों की बरसात, हुई घर वापसी

WPL 2025 Auction: टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी पर पैसों की बरसात, हुई घर वापसी



नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन की वूमेंस प्रीमियर लीग में घर वापसी हुई है. डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में डॉटिन को उनकी फ्रेंचाइजी गुजरात जॉयंट्रस ने अपने साथ जोड़ लिया है. डॉटिन को गुजरात ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. उन्हें फ्रेंचाजी ने 1.7 करोड़ की बोली लगाकर नीलामी में अपने साथ जोड़ा. डिएंड्रा महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 38 गेंदों पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया था.

डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) का बेस प्राइस 50 लाख था. इस कैटेगरी में 3 खिलाड़ियों ने अपना नाम रिजिस्टर्ड कराया था. नीलामी में डॉटिन के लिए पहली बोली यूपी वॉरियर्स ने लगाई. पहले सीजन में गुजरात जॉयंट्स ने विवादास्पद तरीके से इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था. गुजरात जॉयंट्स ने इस खिलाड़ी पर सीधा 85 लाख से बोली की शुरुआत की.डॉटिन को अपने साथ जोड़ने के लिए वॉरियर्स और जॉयंट्स में कड़ी टक्कर हुई.

38 गेंदों पर जड़ चुकी हैं शतक
दाएं हाथ की बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 गेंदों पर टी20 में शतक जड़ दिया था. उस मैच में वह 45 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाकर पवेलियन लौटीं थी. डॉटिन धुआंधार बल्लेबाजी के साथ घातक गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती हैं. डॉटिन ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास तोड़कर लौटी हैं. उन्होंने साल 2022 में संन्यास ले लिया था.

FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:29 IST



Source link

Leave a Reply