You are currently viewing स्टार पेसर को जीत से विदाई की तैयारी, सामने रखा एवरेस्ट सा टारगेट, दिग्गज का स्टीव स्मिथ को करारा जवाब

स्टार पेसर को जीत से विदाई की तैयारी, सामने रखा एवरेस्ट सा टारगेट, दिग्गज का स्टीव स्मिथ को करारा जवाब



नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने अपने नंबर-1 पेसर को जीत से विदाई देने की तैयारी कर ली है. उसने तीसरा टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को एवरेस्ट सा टारगेट दिया है. 658 रन का ऐसा टारगेट, जो 147 साल के इतिहास में कभी हासिल नहीं किया जा सका है. न्यूजीलैंड को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय केन विलियम्सन को रहा. विलियम्सन ने 156 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. ऐसे में तीसरा टेस्ट सीरीज के लिहाज से ज्यादा अहम नहीं रह गया है. हालांकि, इंग्लैंड के पास सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका था, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 347 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड को 143 रन पर समेट दिया. इस तरह उसे पहली पारी में 204 रन की बढ़त मिली. न्यूजीलैंड इंग्लैंड को फॉलोऑन दे सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसकी बजाय उसने दोबारा बैटिंग करना सही समझा. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 453 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया. इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 18 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं और उसकी जीत की उम्मीद ना के बराबर है.

24 घंटे में की स्मिथ की बराबरी
केन विलियम्सन का यह 33वां टेस्ट शतक है. उन्होंने इसके साथ ही सबसे अधिक शतक के मामले में 24 घंटे के भीतर स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने रविवार को 33वां शतक जमाकर विलियम्सन को पीछे छोड़ा था. अब टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और एलेस्टेयर कुक के 33-33 शतक हैं. सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है.

टिम साउदी की जीत से विदाई
न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि यह उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. सीरीज के पहले दो मैच न्यूजीलैंड हार गया. इससे लग रहा था कि साउदी की विदाई हार से होगी लेकिन न्यूजीलैंड ने ऐसा नहीं होने दिया. अब पूरी संभावना है कि टिम साउदी मंगलवार को जीत के साथ इस खेल को अलविदा कहेंगे.

Tags: England vs new zealand, Kane williamson, New Zealand, Tim Southee



Source link

Leave a Reply