
Shivratri 2025 Dates: शिवरात्रि व्रत हर माह में 1 बार आता है. पूरे साल में 12 शिवरात्रि व्रत होते हैं, जिसमें एक महाशिवरात्रि भी शामिल है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, किसी भी माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा करते हैं. शिव कृपा से व्यक्ति के दुखों का अंत होता है, पाप मिटते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शिवरात्रि के दिन मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहता है. लोग शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. नए साल 2025 का प्रारंभ होने वाला है. नए साल की पहली शिवरात्रि कब है? महाशिवरात्रि किस दिन है? नए साल के शिवरात्रि व्रत का पूरा कैलेंडर क्या है? इस बारे में बता रहे हैं उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी.
नए साल की पहली शिवरात्रि कब है?
नए साल 2025 की पहली शिवरात्रि माघ शिवरात्रि है, जो 27 जनवरी दिन सोमवार को है. पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 जनवरी को 08:34 पी एम पर शुरू होगी और यह तिथि 28 जनवरी को 07:35 पी एम तक मान्य है. ऐसे में माघ शिवरात्रि 27 जनवरी को है.
ये भी पढ़ें: नए साल में कब है महाशिवरात्रि? जानें शिव पूजा मुहूर्त, जलाभिषेक का शुभ समय, पारण
कब है महाशिवरात्रि 2025?
महाशिवरात्रि का पावन पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं. नए साल 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 26 फरवरी को 11:08 ए एम से होगा और इस तिथि का समापन 27 फरवरी को 08:54 ए एम पर होगा.
शिवरात्रि व्रत कैलेंडर 2025
1. जनवरी मासिक शिवरात्रि: 27 जनवरी 2025, सोमवार
2. महाशिवरात्रि या फरवरी मासिक शिवरात्रि: 26 फरवरी 2025, बुधवार
3. मार्च मासिक शिवरात्रि: 27 मार्च 2025, बृहस्पतिवार
4. अप्रैल मासिक शिवरात्रि: 26 अप्रैल 2025, शनिवार
5. मई मासिक शिवरात्रि: 25 मई 2025, रविवार
6. जून मासिक शिवरात्रि: 23 जून 2025, सोमवार
7. जुलाई मासिक शिवरात्रि या सावन शिवरात्रि: 23 जुलाई 2025, बुधवार
ये भी पढ़ें: कब है नए साल की पहली एकादशी? यहां देखें पौष पुत्रदा से लेकर सफला एकादशी व्रत तक की पूरी लिस्ट
8. अगस्त मासिक शिवरात्रि: 21 अगस्त 2025, बृहस्पतिवार
9. सितंबर मासिक शिवरात्रि: 19 सितंबर 2025, शुक्रवार
10. अक्टूबर मासिक शिवरात्रि: 19 अक्टूबर 2025, रविवार
11. नवंबर मासिक शिवरात्रि: 19 नवंबर 2025, मंगलवार
12. दिसंबर मासिक शिवरात्रि: 18 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Maha Shivaratri, Religion
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 10:35 IST



