You are currently viewing क्या आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे अश्विन के पिता? एक कॉल ने कैंसिल कराया प्लान

क्या आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे अश्विन के पिता? एक कॉल ने कैंसिल कराया प्लान



नई दिल्ली. आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट फैंस को ही नहीं बल्कि अपने पिता को भी हैरान कर दिया. उनके पिता आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाले थे. लेकिन अश्विन के संन्यास प्लान जानने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आए. इसकी जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई हैं. अश्विन ने तीसरे टेस्ट के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था. यह मैच ड्रॉ रहा था.

अश्विन के परिवार को पहले नहीं पता था कि अश्विन संन्यास लेने जा रहे हैं. यहां तक कि उनके पिता ने मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टिकटें भी बुक की थी. इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि उनके पिता आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे. लेकिन अश्विन ने देर रात उनको कॉल कर सब बताया जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए.

97 पर आउट हुआ तो स्टंप पर मारी लात, अब आईसीसी ने लगाई क्लास, दिया तगड़ा झटका

अश्विन के पिता ने क्या कहा था?

अश्विन के पिता ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे उसके संन्यास के बारे में आखिरी समय पर पता चला था. मुझे बिल्कुल यह नहीं पता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था. एक तरफ मुझे उसके संन्यास के फैसले से खुशी है. लेकिन दूसरी ओर उसने जिस अंदाज में ऐसा किया है उससे मैं खुश भी नहीं हूं. उसे अभी और खेलना चाहिए था.”

अश्विन का करियर
रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 106 मैच खेले हैं और उन्होंने 24.01 की औसत से 537 विकेट लिए हैं. वहीं, अपने वनडे करियर में अब तक 116 मैच खेले हैं और उन्होंने 33.21 की औसत से 156 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 4.93 रन प्रति ओवर दिए हैं. टी20 करियर में अब तक 65 मैच खेले हैं और उन्होंने 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए हैं.

Tags: R ashwin



Source link

Leave a Reply