You are currently viewing टूट गया मोहम्मद शमी का दिल… नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई ने कर दिया कन्फर्म

टूट गया मोहम्मद शमी का दिल… नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई ने कर दिया कन्फर्म



Mohammed Shami Australia News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तगड़ा झटका लगा है. फिटनेस को हासिल करने के लिए शमी ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जाएंगे. बीसीसीआई ने सोमवार को कन्फर्म कर दिया कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं जाएंगे. भारतीय बोर्ड का कहना है कि शमी की फिटनेस उस लायक नहीं है कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  एड़ी की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. बीसीसीआई ने शमी की फिटनेस पर आज अपडेट दिया. शमी ने आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में खेला था.बीसीसीआई ने कहा, ‘ शमी की रिकवरी और रिहैबिलेटशन पर मेडिकल टीम काम कर रही है. एड़ी की चोट से वह पूरी तरह उबर चुके हैं . शमी ने नवंबर में बंगाल के लिए मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर बॉलिंग की थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैच खेले. गेंदबाजी के कारण जोड़ पर ज्यादा भार के चलते उनके बाएं घुटने में मामूली सूजन आ गई है. लंबे समय के बाद गेंदबाजी के दौरान यह अपेक्षित है.

विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी…अस्पताल में कराया गया भर्ती, सचिन के दोस्त की हालत गंभीर

टीम के लिए बोझ बना ये ओपनर… लगातार 3 पारियों में जीरो पर हुआ आउट, मुश्किल में करियर

बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि शमी को दोबारा पुरानी लय में गेंदबाजी के लिए अभी और समय की जरूरत है. उनका घुटना ज्यादा गेंदबाजी के लिए अभी फिट नहीं है. इसी के चलते उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए फिट नहीं मना गया.

19 नवंबर 2023 को खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार पिछले साल 19 नवंबर को मैच खेला था. इसके बाद चोट के कारण वे टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई. मोहम्मद शमी फिट होने के बाद नवंबर 2024 से मैदान पर उतरे. शमी इस दौरान 10 घरेलू मैच खेल चुके हैं. लगातार खेलने के बावजूद वे टीम इंडिया में क्यों नहीं हैं. रोहित शर्मा से यह सवाल दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बाद पूछा गया था. रोहित का जवाब था कि शमी भले ही टी20 मैच खेल रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके घुटने में सूजन उभर आई थी. टीम मैनेजमेंट शमी की फिटनेस पर नजर रख रहा है.

Tags: BCCI, IND vs AUS, Mohammed Shami



Source link

Leave a Reply