You are currently viewing अगर चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट या फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो क्या होगा?

अगर चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट या फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो क्या होगा?



नई दिल्ली. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को जिस बात का इंतजार था वो खत्म हो चुका है. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी कर तमाम फैंस का इंतजार खत्म किया. पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक खेला जाना है. भारतीय टीम के सारे मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में कराए जाएंगे. आईसीसी ने टूर्नामेंट के नॉकआउट और फाइनल मैच के लिए खास इंतजाम किए हैं जिससे कि बारिश का किसी अन्य वजह से मैच तय दिन पर ना कराया गया तो भी फैंस का मजा खराब ना हो.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. 50 ओवरों का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया अपने तीन लीग मैच दुबई में खेलेगी और पहला सेमीफाइनल भी दुबई में ही होगा. पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में भी मैच आयोजित किए जाएंगे. रावलपिंडी, कराची और लाहौर में तीन-तीन लीग मैच होंगे. लीग मैचों के अलावा, लाहौर टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भी होस्ट करेगा और अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो फाइनल भी लाहौर में ही होगा.

अगर नॉकआउट या फाइनल बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा?

फैंस को आईसीसी के नॉकआउट या फाइनल मैच को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में 5 मार्च को होगा. सेमीफाइनल और फाइनल के बीच तीन दिन का अंतराल होगा और अगर नॉकआउट मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा.

ग्रैंड फिनाले यानी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का स्थान भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो फाइनल दुबई में होगा नहीं तो इसकी मेजबानी लाहौर करेगा. अगर 9 मार्च को फाइनल रद्द हो जाता है तो दोनों फाइनलिस्ट 10 मार्च को रिजर्व डे पर मुकाबला करेंगे.

Tags: Champions Trophy



Source link

Leave a Reply