
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने के लिए जाना जाता है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन इस धुरंधर ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोस्टांस को स्लेज किया और सीमा से बाहर जाकर उनको उकसाने की कोशिश की. टेस्ट डेब्यू कर रहे 19 साल के इस बैटर को धक्का दिए जाने का विरोध पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना की है. पोंटिंग ने कहा कि कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन डेब्यूटेंट सैम कोस्टांस से झगड़ा किया. इस युवा ओपनर को नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलिया ने टीम में जगह दी है. करियर के अपने पहले टेस्ट मैच में ही वह विराट कोहली के साथ हुई झड़प की वजह से चर्चा में आ गए जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी हंगामा हुआ है.
Kohli and Konstas come together and make contact #AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024



