
एलन मस्क के इमिग्रेशन बयान से ट्रंप समर्थक नाराज.मस्क ने कहा कि शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करना ज़रूरी.रामास्वामी बोले कि इमिग्रेशन से बेहतर इंजीनियर मिलेंगे.
वॉशिंगटन. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एलन मस्क और विवेक रामास्वामी द्वारा इमिग्रेशन के मुद्दे पर दिए गए बयानों से नाराज हैं. एलन मस्क ने मेरिट-आधारित इमिग्रेशन रिफॉर्म्स की वकालत की है, जो डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को पसंद नहीं है क्योंकि वे अपने इमिग्रेशन विरोधी रुख पर कायम हैं. यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय मूल के वेंचर कैपिटलिस्ट श्रीराम कृष्णन को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉलिसी का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया.
श्रीराम कृष्णन ने पहले अपने बयानों में कुशल प्रवासियों के लिए ग्रीन कार्ड पर देश की सीमा हटाने का समर्थन किया था. सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले लॉरा लूमर ने श्रीराम कृष्णन की नियुक्ति को “गंभीर रूप से परेशान करने वाला” करार दिया, जिससे डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और इमीग्रेशन के लिए निष्पक्ष प्रणाली की मांग करने वालों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
एलन मस्क ने अमेरिका में इमिग्रेशन पर क्या कहा?
एलन मस्क, जो खुद एच-1बी वीजा पर अमेरिका आए थे, ने कहा कि देश को अपनी तकनीकी और आर्थिक प्रभुत्व बनाए रखने के लिए शीर्ष वैश्विक प्रतिभाओं को आकर्षित करना चाहिए. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर कहा, “अगर आप अपनी टीम को चैंपियनशिप जीताना चाहते हैं, तो आपको शीर्ष प्रतिभाओं की भर्ती करनी होगी, चाहे वे कहीं भी हों.”
विवेक रामास्वामी, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गवर्नमेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट के सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, ने कहा कि अमेरिका में इमिग्रेशन जरूरी है क्योंकि वर्तमान संस्कृति “मैथ ओलंपियाड चैंपियन की तुलना में प्रोम क्वीन का जश्न मनाती है… इससे सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर नहीं बनेंगे.”
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने इमिग्रेशन पर क्या कहा?
लारा लूमर, एन कूल्टर और पूर्व कांग्रेस सदस्य मैट गेट्ज़ ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी पर अमेरिकी कामगारों को कमजोर करने का आरोप लगाया है. निक्की हेली, जो संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रह चुकी हैं, ने कहा कि अमेरिका को अपने देश के प्रतिभाशाली लोगों में निवेश को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा, “अमेरिकी कामगारों या अमेरिकी संस्कृति में कोई कमी नहीं है.”
Tags: Donald Trump, Elon Musk, United States
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 18:52 IST



