You are currently viewing Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब खेला जाएगा पांचवा टेस्ट? कितने बजे होगा शुरू, कहां देख पाएंगे Live

Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब खेला जाएगा पांचवा टेस्ट? कितने बजे होगा शुरू, कहां देख पाएंगे Live



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. चौथे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को पांचवें मुकाबले में हिस्सा लेना है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा यानी आखिरी टेस्ट मैच कब खेला जाएगा. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि इस मैच का प्रसारण कितने बजे से शुरू होगा और आप इसे किस चैनल पर देख पाएंगे?

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. यह मैच सुबह 5 बजे से शुरू होगा. मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. आप इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी चैनल पर जाकर देख पाएंगे. ओटीटी के जरिए मैच देखने के लिए आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा.

पांचवे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर

पांचवे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, सैम कोनस्टास, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Tags: India vs Australia, Rohit sharma



Source link

Leave a Reply