
Last Updated:
Kachua Ring: माना जाता है कि कछुए की अंगूठी धारण करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है और उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आज के समय में ज्यादातर लोगों के हाथ में ये अंगूठी देखने को मिल जाती है. बहुत…और पढ़ें
Kachua Ring: कछुए को सफलता, लग्नशीलता, निरंतरता और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि घर में कछुए की मूर्ति रखना शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का ‘कच्छप्’ अवतार है, इसिलए ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ की मूर्ति रखने से बरकत बनी रहती है. इसके अलावा घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. फैशन के दौर में चांदी के कछुए की अंगूठी पहने का भी प्रचलन बढ़ा है. अधिकांश लोग कछुए की अंगूठी पहने नजर आते हैं. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि कछुए की अंगूठी किन 4 राशि के लोगों को नहीं पहननी चाहिए.
इन 4 राशि वालों को नहीं पहननी चाहिए कछुए वाली अंगूठी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कछुए वाली अंगूठी धारण करना शुभ है. हालांकि 4 राशि के लोगों को कछुए की अंगूठी धारण करने से परहेज करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को चांदी वाली चांदी की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए.
अगर इस राशि के लोग कछुए वाली अंगूठी पहने भी हैं तो उन्हें एक बार किसी ज्योतिषी से एक बार परामर्श जरूर कर लेना चाहिए. ऐसे में इन चार राशि के जातकों को कछुए वाली अंगूठी बेहद सावधानी के साथ धारण करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नौकरी, व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा शुक्र ग्रह दशा भी खराब हो सकती है. जिससे आर्थिक संकट पैदा हो जाता है.
कछुए वाली अंगूठी पहनने के ये हैं फायदे : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुए वाली अंगूठी पहनने से जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं. इसके साथ ही आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन से नकारात्मकता दूर हो जाती है. पौराणिक कथाओं में भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का जिक्र है, इसलिए कछुए को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला माना जाता है.
मान्यता है कि इसे पहनने वाले का सोया भाग्य भी जाग जाता है और वो जीवन में बहुत तेजी से तरक्की के दरवाजे खुल जाते हैं. इसके अलावा धन के मार्ग खुलते हैं और तमाम दोष समाप्त हो जाते हैं.
कछुए की अंगूठी पहनने से जुड़ी कुछ खास बातें
कछुए की अंगूठी को शुद्ध करने के बाद ही धारण करना चाहिए. कछुए की अंगूठी को शुक्रवार या गुरुवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है. कछुए की अंगूठी को सीधे हाथ की तर्जनी या मध्यमा उंगली में पहनना चाहिए. कछुए की अंगूठी चांदी या सिल्वर मेटल की होनी चाहिए. कछुए की अंगूठी को पहनने के बाद इसे घुमाना नहीं चाहिए. कछुए की अंगूठी पहनने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए.
January 15, 2025, 11:07 IST



