Last Updated:
India Open 2025: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले ही दौर में हार गए.
लक्ष्य सेन इंडिया ओपन में पहला ही मैच हार गए.
नई दिल्ली. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा. पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे खिलाड़ी पहले ही दौर में हार गए. पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय ने जरूर इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में जीत दर्ज की.
इंडिया ओपन के दूसरे दिन पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय का हारना भारतीय फैंस को निराश कर गया. लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में ताइवान के चुन यी लिन ने 21-15, 21-10 से हराया. एचएस प्रणय को ताइवान के सू ली यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से मात दी. उधर, 2 बार के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने ताइवान के के ही यू जेन ची को 16-21, 21-11, 21-13 से हराकर अपने सफर की बेहतरीन शुरुआत की. प्रियांशु राजावत भी जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए. उन्हें जापान के कोडाइ नराओका ने 21-16, 20-22, 21-13 से हराया. पुरुष सिंगल्स में भारतीयों में सिर्फ किरण जॉर्ज ही अगले दौर तक पहुंचे.
महिला सिंगल्स में ओलंपिक चैंपियन कोरिया की एन से यंग ने ताइवान की चियू पिन-चियान को 22-20, 21-15 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. भारत की अनुपमा ने हमवतन और अपनी मित्र रक्षिता श्री को 21-17, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. अल्मोड़ा की 19 साल की अनुपमा का सामना अब पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन जापान की तोमोका मियाजाकी से भिड़ेंगी. मालविका बंसोड को चीन की हान युइ ने 21-16, 21-11 से हराया. आकर्षि कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-17, 21-13 से शिकस्त दी.
महिला डबल्स में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21-11, 21-12 से हराया. रूतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा ने थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7-21, 21-19, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. मिक्स्ड डबल्स में ए सूर्या और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी ने के तरूण और श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को 21-14, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
Delhi,Delhi,Delhi
January 15, 2025, 22:14 IST



