You are currently viewing How will be the day of January 18 for Capricorn people, today’s horoscope of Capricorn..

How will be the day of January 18 for Capricorn people, today’s horoscope of Capricorn..


Last Updated:

Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक 18 जनवरी, शनिवार व पंचमी तिथि के दिन मकर राशि के चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. इसलिए 18 जनवरी का दिन मकर राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा है. यह दिन मकर राशि वालों के लिए…और पढ़ें

X

मकर

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए 18 जनवरी का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. इस दिन आपको हर तरफ से खुश खबरी मिलने के संकेत है. एक तरह से आज का दिन मकर राशि वालों के लिए सकारात्मक दिन है. इस दिन आपको हर क्षेत्र के कार्य में सफलता हाथ लगने वाली है. विशेषकर मकर राशि के व्यापारी और नौकरीपेशा वर्ग के लिए दिन अति उत्तम रहेगा. मकर राशि के स्टूडेंट के लिए भी इस दिन उच्च शिक्षा के योग बन रहें है. इस दिन आपको उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है. दांपत्य जीवन में भी इस दिन प्रेम के संबंध पति – पत्नियों के बीच मधुर रहेंगे.

ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक 18 जनवरी, शनिवार व पंचमी तिथि के दिन मकर राशि के चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. इसलिए 18 जनवरी का दिन मकर राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा है. यह दिन मकर राशि वालों के लिए हर तरफ से खुशियां लाने वाला रहेगा.  मकर राशि के व्यापारी वर्ग को भी आज के दिन अचानक धन लाभ होगा. आज के दिन से कार्यस्थल पर आ रही सभी बाधाओं का भी निवारण होगा. इसलिए खासकर, मकर राशि के व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह दिन उत्तम रहेगा.

स्टूडेंट विदेश की यात्रा भी तय कर सकते
इस राशि के स्टूडेंट के लिए भी 18 जनवरी के दिन उच्च शिक्षा प्राप्ति के योग बन रहे हैं. शिक्षा प्राप्ति के लिए आज इस राशि के स्टूडेंट विदेश की यात्रा भी तय कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में भी इस दिन पति-पत्नी के बीच प्रेम की मधुर संबंध स्थापित होंगे. संतान की तरफ से भी कई दिनों से मिलने वाला तनाव इस दिन से खत्म होने वाला हैं. मकर राशि के जातक 18 जनवरी के दिन लंबी यात्रा भी तय कर सकते हैं. ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि वालों के ऊपर आज के दिन घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी बना रहेगा. इसके अलावा आज के दिन आपके घर पर अकस्मात मेहमान भी आ सकते हैं.

जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार मकर राशि के जातक इस दिन को और भी खास बनाने के लिए स्नान के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का एक दीपक अवश्य जलाएं और उसमें काले तिल भी डालें.

homeastro

Makar Rashifal: खुशियों से भरा रहेगा आज का दिन, हर कार्य में हाथ लगेगी सफलता



Source link

Leave a Reply