Agency:News18Hindi
Last Updated:
Air Taxi News: ब्लूज एयरो की अधिकारी वैशाली नियोतिया ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है. अगले साल तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.
उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल हुआ
Air Taxi News: देश में उड़ने वाली टैक्सी अब केवल सपना नहीं रह जाएगी. देश में बहुत जल्द इस सर्विस की शुरुआत हो सकती है. भारत में सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्सपो 2025 में उड़ने वाली टैक्सियां सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. इसी कड़ी में ऑटो एक्सपो 2025 में ब्लूजे एयरो (BluJ Aero) की एयर टैक्सी आकर्षण का केंद्र बनी है.
एक्सपो सेंटर में रविवार (20 जनवरी) को ब्लूज एयरो की ओर से एयर टैक्सी का ट्रायल किया गया. हैदराबाद स्थित एयरोस्पेस टेक स्टार्टअप ब्लूजे एयरो ने मेड इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को बनाया गया है. कंपनी ने कहा कि कमर्शियल और फ्लाइट के तौर पर एयर टैक्सी जल्द दिखेगी.
एक बार में करीब 300 किलोमीटर तक उड़ सकेगी
कमर्शियल की बात करें तो हाइड्रोजन और बैटरी से संचालित होगी. यह एक फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर के करीब तक सफर तय करेगी. इसे फ्लाइट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी क्षमता 7 पैसेंजर की होगी.
अगले साल तक लॉन्च होने की संभावना
ब्लूज एयरो की अधिकारी वैशाली नियोतिया ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है. अगले साल तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. लाइसेंस और अन्य कागजी कार्रवाई भी साथ की जा रही है. पहाड़ी इलाकों सहित राहत बचाव कार्यों में भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा.
कंपनी के अधिकारियों ने आगे बताया कि इस टैक्सी का खर्च बहुत ज्यादा नहीं है. दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी का किराया मात्र 2,000 से 2,200 रुपये तक हो सकता है. जानकारी के मुताबिक इसमें 100 किलो का वजन भेजा जा सकता है.
New Delhi,Delhi
January 21, 2025, 18:50 IST



