You are currently viewing ठंड के दिनों में गर्म होकर ट्रैक्टर हो जा रहा है बार-बार बंद, रखें इन 6 बातों का ध्यान, वरना…

ठंड के दिनों में गर्म होकर ट्रैक्टर हो जा रहा है बार-बार बंद, रखें इन 6 बातों का ध्यान, वरना…


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Problem Of Overheating In Tractor : गर्मी के दिनों में ट्रैक्टर का गर्म होना या तकनीकी भाषा में ट्रैक्टर में ओवरहीटिंग की समस्या आम बात है. लेकिन ठंड के दिनों में भी आपका ट्रैक्टर गर्म होकर बंद हो रहा है तो ये …और पढ़ें

ठंड के दिनों में गर्म होकर ट्रैक्टर हो जा रहा है बंद, रखें इन 6 बातों का ध्यान

ट्रैक्टर को ओवरहीट होने से बचाव के टिप्स 

हाइलाइट्स

  • ट्रैक्टर की नियमित सफाई और सर्विसिंग करें.
  • कूलेंट और इंजन ऑइल का स्तर सही रखें.
  • इंजन पर अत्यधिक लोड न डालें.

रायबरेली : ट्रैक्टर किसानों का आधुनिक युग में सच्चा साथी है. जिसकी सहायता से खेती के लगभग सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं. ऐसे में ट्रैक्टर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए. वैसे तो गर्मी के मौसम में ट्रैक्टर में ओवर हिटिंग की समस्या अधिक होती है, लेकिन यदि सही से देखभाल नहीं की जाए तो ठंड के दिनों में भी ट्रैक्टर ओवरहीट होकर बंद हो सकता है. ट्रैक्टर के गर्म होने का प्रभाव सीधा इंजन पर पड़ता है, जिसके कारण ट्रैक्टर के इंजन की लाइफ कम हो जाती है और इंजन जल्दी खराब हो सकता है. यदि ठंड के दिनों में भी आपका ट्रैक्टर ज्यादा गर्म होता है तो समझ जाना चाहिए कि यह इंजन के खराब होने का संकेत है. ऐसे में हमें ट्रैक्टर के ओवरहीट होने का कारण और उसके समाधान के उपाय पर ध्यान देना चाहिए.तो आइए ट्रैक्टर मैकेनिक से जानते हैं कि आखिर ट्रैक्टर को ओवरहीट होने से कैसे बचाए?

ट्रैक्टर मेंटेनेंस के क्षेत्र में 30 साल का अनुभव रखने वाले अखिलेश चौधरी बताते हैं कि ट्रैक्टर में इंजन मुख्य पार्ट्स होता यदि इंजन में खराबी आती है तो ट्रैक्टर को स्टार्ट करने में काफी परेशानी होती है. इंजन खराब होने पर ही ट्रैक्टर ओवरहीट होने लगता है. साथ ही इसके कई अन्य कारण भी हैं. जिसकी वजह से ट्रैक्टर ओवरहीट होने लगता है. ट्रैक्टर में ओवरहीटिंग की समस्या होने के प्रमुख कारणों में कूलिंग सिस्टम की समस्या ,इंजन की समस्या ,लोड अधिक होना, फ्यूल सिस्टम की समस्या ,एयर फ्लो में गंदगी जमा होना शामिल है.

इन 6 बातों का रखें ध्यान

  • रेडिएटर और कूलिंग सिस्टम की नियमित सफाई करें.
  • कूलेंट और इंजन ऑइल का स्तर सही रखें.
  • फैन बेल्ट और वाटर पंप की जांच कराएं.
  • समय-समय पर ट्रैक्टर की सर्विसिंग करवाएं.
  • अच्छी गुणवत्ता वाले ईंधन और ऑइल का इस्तेमाल करें.
  • इंजन पर अत्यधिक लोड न डालें.
homeauto

ठंड के दिनों में गर्म होकर ट्रैक्टर हो जा रहा है बंद, रखें इन 6 बातों का ध्यान



Source link

Leave a Reply