You are currently viewing वनडे रैंकिंग में भारत का धमाका, रोहित दूसरे, गिल तीसरे और विराट चौथे नंबर पर, टॉप पर पाकिस्तानी बैटर

वनडे रैंकिंग में भारत का धमाका, रोहित दूसरे, गिल तीसरे और विराट चौथे नंबर पर, टॉप पर पाकिस्तानी बैटर


दुबई. आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों का जलवा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बूते बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. शुभमन गिल तीसरे जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. रैकिंग में टॉप पोजिशन पाकिस्तान के बाबर आजम को हासिल है.

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भले ही हार मिली लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. भारत सीरीज 0-2 से हार गया था लेकिन रोहित ने दो अर्धशतकों से 52.33 के औसत से 157 रन बनाए. सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए जबकि विराट कोहली अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम इस समय 824 रेटिंग अंक से लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं जबकि रोहित के 765 अंक हैं.





Source link

Leave a Reply