You are currently viewing Freestyle Chess Grand Slam: कार्लसन से हार के बावजूद गुकेश नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई

Freestyle Chess Grand Slam: कार्लसन से हार के बावजूद गुकेश नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई


Last Updated:

विश्व चैंपियन डी गुकेश क्वालीफायर के नौवें और अंतिम दौर में दुनिया के सबसे शीर्ष रेटिंग वाले खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हारने के बावजूद फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर की पहली स्पर्धा के नॉकआउट चरण के लिए …और पढ़ें

कार्लसन से हार के बावजूद गुकेश नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई

कार्लसन से हार के बावजूद गुकेश नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई.

नई दिल्ली. विश्व चैंपियन डी गुकेश (Gukesh D) क्वालीफायर के नौवें और अंतिम दौर में दुनिया के सबसे शीर्ष रेटिंग वाले खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) से हारने के बावजूद फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम (Freestyle Grandslam) टूर की पहली स्पर्धा के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे.

गुकेश के कुल 3.5 अंक हैं और इस दौरान वह एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाये. उन्होंने सात बाजियां ड्रॉ खेली जबकि दो हार गए. हालांकि यह प्रदर्शन उनके लिए 10 खिलाड़ियों के प्रारूप में आठवां स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त था. कार्लसन के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश के पास ड्रॉ करने के कई मौके थे लेकिन अंततः हार गए.

प्रज्ञानानंदा से मिली थी हार
प्रज्ञानानंदा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को सडन डेथ के मुकाबले में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज खिताब जीता. अंतिम दौर के अंत में टाई-ब्रेकर सेट किया. टूर्नामेंट के विजेता का फैसला बेहद नाटकीय ढंग से हुआ. फैंस को मैच के दौरान पूरा ड्राम देखने को मिला था.

homesports

कार्लसन से हार के बावजूद गुकेश नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई



Source link

Leave a Reply