Agency:News18 Bihar
Last Updated:
बिहार के ही लखीसराय में 16 फरवरी को सीनियर नेशनल खो खो प्रतियागिता के लिये बिहार टीम के लिये ट्रायल होगा. जिसमें गोपालगंज के ये 14 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहां बेहतर प्रदर्शन करने पर इनका चयन बिहार टीम में किया ज…और पढ़ें
ट्रायल में सेलेक्ट हुए खो- खो खिलाड़ी
हाइलाइट्स
- गोपालगंज के 14 खिलाड़ी बिहार खो-खो टीम के ट्रायल में शामिल होंगे.
- लखीसराय में 16 फरवरी को सीनियर नेशनल खो-खो ट्रायल होगा.
- पुरुष टीम में 9 और महिला टीम में 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ.
गोपालगंज. खो- खो के सीनियर कैटेगरी के लिये जिला स्तर पर महिला व पुरुष टीम का ट्रायल पुरा हो चुका है. ट्रायल में 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पुरुष टीम में नौ तथा महिला टीम के लिये पांच खिलाड़ियाें का सेलेक्शन हुआ है. ये सभी खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने को बेताब है. बिहार के ही लखीसराय में 16 फरवरी को सीनियर नेशनल खो खो प्रतियागिता के लिये बिहार टीम के लिये ट्रायल होगा. जिसमें गोपालगंज के ये 14 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहां बेहतर प्रदर्शन करने पर इनका चयन बिहार टीम में किया जायेगा. इसके बाद ये नेशनल लेवल पर खो- खो प्रतियागिता खेलने के लिये जायेंगे.
ट्रायल में दिखाया दम, तो हुआ सेलेक्शन
जिला स्तर पर खिलाड़ियों के सेलक्शन के लिये शहर के बंजारी में स्थित गीता श्री विद्यापीठ स्कूल ट्रायल मैच का आयोजित किया गया. ट्रायल प्रतियोगिता का उदघाटन अतिथि तथा खो- खो संघ के पदाधिकारियों ने किया. इसके बाद प्रतियागिता शुरु हुई, जिसमें विभिन्न प्रखंड के खिलाड़ियों का खो- खो खेल का कौशल चेक किया गया. खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चैन खो, लेट खो, डॉजिंग जैसे महत्वपूर्ण कौशल का प्रदर्शन किये. बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
ट्रायल के अधार पर जिला स्तरीय पुरुष टीम में पवन कुमार, प्रत्युष सिंह, जसमुदिन, आयुष्मान, अब्दुल रहमान, वनीय ज़बरीन, कृष्ण यादव, रुद्र प्रताप सिंह, सुभम् कुमार सिंह. महिला टीम में सौम्या गुप्ता, स्वाति कुमारी, आराध्या तिवारी, भावना कुमारी, सगुता सर्वर का चयन हुआ है. ट्रायल प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के भूमिका के रूप में शंकर सोनी, सुमित कुमार शर्मा, आदित्य कुमार, मनजीत कुमार, राजा गुप्ता ने निभाया. इस मौक़े पर मंटू कुमार, अनूप कुमार, अनिश कुमार, निलेश श्रीवास्तव, जितेश कुमार शर्मा और विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे.
Gopalganj,Bihar
February 15, 2025, 17:07 IST



