You are currently viewing भारत की सलाखों में अब खून के आंसू रोएगा तहव्वुर राणा! अमेरिकी अदालत ने मुंबई हमले के गुनहगार को दे दिया झटका

भारत की सलाखों में अब खून के आंसू रोएगा तहव्वुर राणा! अमेरिकी अदालत ने मुंबई हमले के गुनहगार को दे दिया झटका


वाशिंगटन. मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल तहव्वुर राणा को अमेरिका की अदालत ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि पाकिस्तानी मूल के इस कनाडाई कारोबारी को प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत को प्रत्यर्पित किया जा सकता है. ‘यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर नाइंथ सर्किट’ ने 15 अगस्त को सुनाए अपने फैसले में कहा, ‘(भारत अमेरिका प्रत्यर्पण) संधि राणा के प्रत्यर्पण की इजाजत देती है.’

राणा ने कैलिफोर्निया में अमेरिकी ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के आदेश के खिलाफ इस अदालत में याचिका दायर की थी. इससे पहले कैलिफोर्निया की अदालत ने उसकी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज कर दिया था. राणा ने फिर अपीलीय अदलात में एक और याचिका दायर की, जिसमें उसने मुंबई में आतंकवादी हमलों से जुड़े जुर्म में उसे भारत भेजने के आदेश को चुनौती दी थी. हालांकि वहां से भी उसे झटका ही लगा. हालांकि राणा के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प अब भी है. भारत में अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए उसके पास अब भी कानूनी विकल्प बचे हैं.

कोर्ट ने माना कि राणा पर लगाए गए आरोप अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि की शर्तों के अंतर्गत आते हैं. इस संधि में प्रत्यर्पण के लिए ‘नॉन बिस इन आइडेम’ (किसी व्यक्ति को एक अपराध के लिए दो बार दंडित नहीं किए जाने का सिद्धांत) अपवाद शामिल है. जिस देश से प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया हो, अगर ‘वॉन्टेड शख्स को उस देश में उन अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया हो या दोषमुक्त कर दिया गया हो, जिनके लिए प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है’, तो ऐसी स्थिति में यह अपवाद लागू होता है.

पाकिस्तानी नागरिक राणा पर अमेरिका की एक जिला अदालत में मुंबई में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले करने वाले एक आतंकवादी संगठन को मदद देने के आरोप में मुकदमा चलाया गया था. जूरी ने राणा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान करने और डेनमार्क में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की नाकाम साजिश में सहायता प्रदान करने की साजिश रचने का दोषी ठहराया था.

अमेरिका की जेल में बंद राणा मुंबई हमलों में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहा है. उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी माना जाता है, जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. इन आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकी नागरिकों समेत कुल 166 लोगों की मौत हो गई थी.

Tags: America News, Mumbai Attack



Source link

Leave a Reply