Myanmar-Thailand Earthquake Live: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है तथा घायलों की संख्या बढ़कर 1,670 हो गई. अमेरिका के अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा 10,000 तक पहुंच सकता है. अभी भी लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, जो लोगों को डरा रहे हैं. शुक्रवार को रात 11:56 बजे म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे. स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 11:56 बजे म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. यह 10 किमी की गहराई में आया. भूकंप से हुई तबाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई, जिसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं. भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए सी 130 जे विमान के जरिए लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है. म्यांमार में सैन्य शासन होने के बावजूद ट्रंप ने कहा है कि यूएस मदद करेगा.
म्यांमार पहुंची भारत की मदद

भारत की ओर से दी गई राहत सामग्री म्यांमार पहुंच गई है. विमान यांगून में उतर चुका है और राहत सामग्री म्यांमार को सौंपी जा रही है. भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत यह राहत सामग्री पहुंचाई है.
चीन ने म्यांमार में भेजा बचाव दल
चीन ने कहा है कि म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप से किसी भी चीनी नागरिक की मौत नहीं हुई है. चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है. सरकारी मीडिया ने घोषणा की कि खोज और बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक चीनी दल म्यांमार पहुँच गया है. भूकंप के झटके चीन के युन्नान और गुआंग्शी प्रांतों तक महसूस किए गए.
म्यांमार में 255 लोगों के मौत की खबर
म्यांमार में भूकंप में कम से कम 255 लोग मारे गए हैं तथा मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
म्यांमार में लगे 14 झटके
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद से म्यांमार में कम से कम 14 झटके लगे हैं. ज्यादातर झटके बड़े भूकंप के कई घंटों के दौरान आए. इनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच थी. सबसे शक्तिशाली 6.7 तीव्रता का झटका था जो बड़े भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद आया.
इंडोनेशिया ने की मदद की पेशकश
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने म्यांमार और थाईलैंड को मदद की पेशकश की है. उन्होंने भूकंप के बाद अपने दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैं म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दोनों देशों के लोगों के साथ हैं. इंडोनेशिया प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.’
बैंकॉक में 10 लोगों की मौत
बैंकॉक में भूकंप के बाद कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. बैंकॉक के डिप्टी गवर्नर तविदा कामोलवेज ने स्थानीय समय के मुताबिक रात 10 बजे इसकी पुष्टि की. 16 लोग घायल हैं. दीन डेंग, बैंग सू और चतुचक जिलों में तीन निर्माण स्थलों से 101 लोग लापता हैं.
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
म्यांमार और थाईलैंड में जहां भूकंप से तबाही देखी जा रही है तो वहीं भारत का एक और पड़ोसी इससे हिल गया है. अफगानिस्तान में भूकंप से धरती कांप गई है. 4:51 बजे 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे. आधे घंटे के अंदर ही दूसरा झटका लगा. 5:16 बजे 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया. फिलहाल किसी भी नुकसान की खबर नहीं है.
भारत ने भी भेजी मदद

भारत से लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी जा रही है. राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, स्वच्छता किट, सोलर लैंप, जेनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं.
म्यांमार में इमरजेंसी का ऐलान
म्यांमार के जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने सरकारी टीवी पर भाषण देते हुए पुष्टि की कि देश में आए भूकंप से 144 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि 732 घायल हुए हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहायता की मांग करते हुए ‘आपातकाल की स्थिति’ की भी घोषणा की.
बैंकॉक में मातम
बैंकॉक में भूकंप के कारण एक बड़ी तबाही देखी गई. एक सरकारी दफ्तर के लिए बन रही 30 मंजिला इमारत चंद सेकंड में मलबे का ढेर बन गई. पुलिस और मेडिकल टीमों का कहना है कि इसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं. बिल्डिंग के गिरते ही हर तरफ धूल का गुबार छा गया.
10,000 से ज्यादा हो सकता है मरने वालों का आंकड़ा
अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने शुक्रवार को एक डराने वाला अनुमान जारी किया. USGS के मुताबिक म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 10,000 से ज्यादा हो सकती है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक USGS ने भूकंप से अनुमानित मौतों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट ‘बड़ी संख्या में हताहतों और बड़े पैमाने पर क्षति’ का संकेत देता है. देश की सैन्य सरकार ने अब तक कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है, लेकिन मलबा हटाए जाने के बाद और शव बरामद होने की संभावना है.



