You are currently viewing होंडा से बुरी तरह पिट गई देश की नंबर-1 बाइक कंपनी, डिस्पैच कम होने से बिक्री में आई गिरावट

होंडा से बुरी तरह पिट गई देश की नंबर-1 बाइक कंपनी, डिस्पैच कम होने से बिक्री में आई गिरावट


नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ते हुए जापानी बाइक निर्माता होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycles) देश में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. जुलाई 2024 की थोक बिक्री के आंकड़े को देखें तो, होंडा मोटरसाइकिल ने घरेलू बाजार में 4,39,118 यूनिट्स की बिक्री की है और 43,982 यूनिट्स का एक्सपोर्ट दर्ज कराया है. होंडा की थोक बिक्री कुल 4,83,100 यूनिट्स की रही.

वहीं इसी दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 3,47,535 यूनिट्स और 22,739 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. हीरो की थोक बिक्री कुल 3,70,274 यूनिट्स वाहनों की रही.

हीरो ने कम किया डिस्पैच
बीते महीने घरेलू बिक्री में कमी के बारे में हीरो का कहना है कि कंपनी सप्लाई चेन और ट्रांसपोर्ट में परेशानियों का सामना कर रही है. जिसके चलते वाहनों के डिस्पैच में कमी आई है और इस वजह से बिक्री में गिरावट देखी जा रही है. हीरो ने दावा किया है कि त्योहारों तक कंपनी की घरेलू बिक्री में नुकसान की भरपाई कर लेगी.

इन मॉडलों की सबसे ज्यादा डिमांड
होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में शाइन 100, शाइन 125, एसपी125, एसपी160, यूनिकॉर्न, एक्टिवा और एक्टिवा 125 शामिल हैं. वहीं हीरो के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर+, पैशन+, ग्लैमर और जूम शामिल हैं.

Tags: Auto News, Auto sales, Bike news



Source link

Leave a Reply