Last Updated:
पूजा सैनी ने इंडियन ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
पूजा सैनी
हाइलाइट्स
- पूजा सैनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता.
- पूजा ने विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता पाई.
- पूजा का सपना भारतीय सेना में जाना है.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाली पूजा सैनी ने शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है. पूजा सैनी ने मऊ इंदौर में आयोजित हुई इंडियन ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड मेडल जीता है. पूजा के यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था, विपरीत परिस्थितियों होने के बाद भी पूजा सैनी ने शूटिंग में अपना करियर चुना. लोगों के तनों के बाद भी पूजा ने कर दिखाया कि वह किसी से काम नहीं है.
पूजा के कोच और शेखावाटी शूटिंग रेंज के निदेशक दीपेंद्र सिंह सांवलोदा ने बताया कि पूजा सैनी ने बड़े संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया है. पूजा ने आर्थिक समस्याओं से जूझकर छोटे बच्चों को शूटिंग की कोचिंग देने के साथ ही स्वयं भी प्रैक्टिस कर गोल्ड मेडल तक का सफर पूरा किया है. पूजा सैनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में निशानेबाजी टीम में भी शामिल रही हैं. राष्ट्रीय निशानेबाज पूजा सैनी ने बताया कि वह भारतीय सेना में जाकर देश की रक्षा करना चाहती है.
10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता
पूजा ने बताया कि बचपन से ही मेरी खेलों में काफी रुचि थी, इसलिए पहले उन्होंने वुशू और फिर बैडमिंटन खेलना शुरू किया. बैडमिंटन के साथ उसने निशानेबाजी में रुचि दिखाई तो कोच दीपेंद्र सिंह सांवलोदा ने उन्हें सहयोग किया और लगातार अच्छी ट्रेनिंग दी और रूटीन में का अभ्यास निशानेबाजी करवाया. इसके चलते ही वें इंडियन ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल कर पाई हैं. पूजा मूल रूप से नवोड़ी कोठी, घाटवा डीडवाना-कुचामन जिले की रहने वाली है. वह अपनी बहन व छोटे भाई के साथ सीकर में रहकर सेना व बीएसएफ भर्ती की तैयारी में जुटी हुई है. पूजा ने बताया कि चार भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर की है. पिता शंकरलाल सैनी ने गांव में वर्कशॉप कर रखा है.



