02

शिक्षा जैन ने गोल्फ खेलने की शुरुआत 2018 से की थीं, जिसके बाद से लगातार गोल्फ़ में आगे बढ़ते हुए शिक्षा जैन ने अपने छोटे से करियर में गोल्फ के 10 से भी अधिक नेशनल गोल्फ मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत हासिल कर चुकी हैं, आपको बता दें शिक्षा जैन किड्स गोल्फ, यूएस किड्स गोल्डन ग्रीन, जेपी ग्रीन विस्टन,आईटीसी गोल्फ क्लब मानेसर, आई जी यु नेशनल जूनियर गर्ल्स एंड ब्याज चैम्पियनशिप, अखिल भारतीय चैंपियनशिप और देश के अलग-अलग शहरो में आयोजित हुई गोल्फ टूर्नामेंट की तमाम प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं और जल्द ही शिक्षा दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, ढाका में 3 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली हैं.



