Last Updated:
आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए भी काफी अच्छे और सुखद परिणाम सामने आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि 13 मई को धनु राशि के जातकों को धन की प्राप्ति हो सकती है.
धनु राशिफल
हाइलाइट्स
- धनु राशि वालों को पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.
- राजनीति में धनु राशि वालों की पहचान बढ़ेगी.
- पुराने दुश्मन परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं.
जमुई:- 13 मई 2025 को चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचार करने वाले हैं. मंगल कर्क राशि में स्थित होंगे और इन दोनों राशियों के बीच आज नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा. इसके साथ ही आज के दिन चंद्रमा और गुरु का समसप्तक योग का भी निर्माण हो रहा है. मंगलवार का दिन कई राशि के जातकों के लिए काफी मंगलकारी रहने वाला है, क्योंकि आज के दिन विशाखा और अनुराधा नक्षत्र का भी संयोग बना रहा है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा लोकल 18 को बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए भी काफी अच्छे और सुखद परिणाम सामने आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि 13 मई को धनु राशि के जातकों को धन की प्राप्ति हो सकती है. इन्हें आज अचानक धन लाभ हो सकता है, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
पैतृक संपत्ति का भी मिल सकता है लाभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज उनके पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है. हालांकि आज के दिन इन्हें पारिवारिक रिश्तों में थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. खासकर ससुराल पक्ष के लोगों से आपके रिश्ते आज अच्छे नहीं रहने वाले हैं. धनु राशि के जातकों को आज अपने हर काम के लिए काफी सतर्क रहने की जरूरत है. जल्दीबाजी में किया गया काम आपको नुकसान कर सकता है.
उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक अगर नौकरी करते हैं, या कारोबारी हैं, तब आज आपकी आमदनी बढ़ने वाली है. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि आज आपको अपने कारोबार के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही धनु राशि के जातक राजनीति से जुड़े हुए हैं, तो आज आप अपनी मेहनत से एक नई पहचान बना सकते हैं.
बेवजह वाद-विवाद से रहना होगा दूर
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि धनु राशि के जातकों को आज बेवजह के वाद-विवाद से दूर रहने की जरूरत है. आज आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिल सकता है. इसके साथ ही अगर आप नया मकान या जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं या कहीं आर्थिक धन-निवेश करने की सोच रहे हैं, तब भी आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके पुराने दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश भी कर सकते हैं.
आज के दिन आपके वाहन चलाने के दौरान चोट लगने की भी संभावना है. इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को आज नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. धनु राशि के जातकों को आज केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और उसमें मुनक्का चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए अच्छा रहने वाला है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 5 है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



