You are currently viewing ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RX: लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत और फीचर्स

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RX: लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत और फीचर्स


Last Updated:

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RX एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है. दुनिया भर में इसकी सिर्फ 1200 यूनिट सेल की जाएंगी. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई अपडेट नहीं दिया है.

1200 'खुशनसीब' ही खरीद पाएंगे ये मोटरसाइकल, अभी-अभी हुई एंट्री

हाइलाइट्स

  • ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RX लिमिटेड एडिशन है.
  • दुनिया भर में सिर्फ 1200 यूनिट्स ही बेची जाएंगी.
  • भारत में लॉन्चिंग पर कोई अपडेट नहीं.

नई दिल्ली. ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RX की मार्केट में एंट्री हो चुकी है. ये बाइक धांसू फीचर्स से लोडेड तो है ही पर इससे जुड़ी जो एक और खास बात है कि ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है. सिर्फ 1200 लोगों को ही ये बाइक खरीदने का मौका मिलेगा. क्योंकि वर्ल्ड वाइड इसकी सिर्फ 1200 यूनिट सेल के लिए उपलब्ध होगी. इस बाइक को स्ट्राइकिंग येलो पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है.

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, RX 2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS पर आधारित है. स्पीड ट्रिपल 1200 ने राइडर के लिए ट्राएंग्युलर राइडिंग पोजीशन में भी मोडिफिकेशन किए गए हैं. अब इसमें स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स की सुविधा भी मिलती है, जिसमें क्लिप-ऑन राइडर से नीचे और दूर सेट किए गए हैं. इसके अलावा, फुट पेग ज्यादा पीछे की ओर सेट किए गए हैं और थोड़े ऊंची पोजीशन पर हैं.

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RX : ब्रेकिंग ड्यूटी

ब्रेकिंग ड्यूटी ट्विन, रेडियली माउंटेड ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स परफॉर्म करते हैं. बाइक पिरेली सुपरकोर्सा V3 टायर में लिपटे 17-इंच के पहियों पर चलती है. RX में लेटेस्ट ओहलिन्स EC 3.0 सेमी-एक्टिव सस्पेंशन है, जिसे ओहलिन्स SD EC स्टीयरिंग डैम्पर के साथ जोड़ा गया है.

इंजन और पावर

RX में वही 1,163cc इनलाइन-थ्री लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 10,750rpm पर 183hp और 8,750rpm पर 128Nm का उत्पादन करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. RX में एक स्पेशल अक्रापोविक एंड कैन भी है. हालांकि यह एग्जॉस्ट कार्बन फाइबर और टाइटेनियम से बना है, लेकिन इससे वजन में कोई कमी नहीं आई है. 199 किग्रा (कर्ब) पर, स्पीड ट्रिपल 1200 RX सबसे हल्के लीटर-क्लास स्ट्रीटफाइटर्स में से एक है.

कितनी है कीमत?

केवल 1,200 यूनिट्स के उत्पादन के साथ, RX की कीमत GBP 19,000 (लगभग 21.62 लाख रुपये) है, जो स्टैंडर्ड स्पीड ट्रिपल 1200 RS मॉडल से GBP 1,500 (1.70 लाख रुपये) ज्यादा है. यह देखा जाना बाकी है कि ट्रायम्फ भारत में इस स्पेशल एडिशन की यूनिट्स सेल करता है या नहीं.

homeauto

1200 ‘खुशनसीब’ ही खरीद पाएंगे ये मोटरसाइकल, अभी-अभी हुई एंट्री



Source link

Leave a Reply