You are currently viewing Trending GK Why US Army Lazy And Sleepy parade Donald Trump 79th Birthday। trending gk why us army lazy and sleepy march in parade donald trump 79th birthday

Trending GK Why US Army Lazy And Sleepy parade Donald Trump 79th Birthday। trending gk why us army lazy and sleepy march in parade donald trump 79th birthday


Last Updated:

US Army Parade GK : अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 79वें जन्मदिन पर मार्च किया. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा. लेकिन क्या अमेरिकी सेना सच में आलसी है? आइए जानते हैं.

भारत-चीन-रूस की तरह क्यों नहीं परेड करती अमेरिकी सेना? वजह जानकर चौंक जाएंगे

US Army Parade GK : अमेरिकी सेना ने अपना 250वां स्थापना दिवस मनाया.

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी सेना का फोकस कॉम्बैट रेडीनेस पर है.
  • अमेरिकी सेना ने ब्रिटिश स्टाइल मार्चिंग अपनाई.
  • गूज स्टेप परेड की शुरुआत प्रशिया में हुई थी.

US Army Parade GK : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 जून को अमेरिकी सेना के 250वें स्थापना दिवस और अपने 79वें जन्मदिन पर राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक भव्य सैन्य परेड आयोजित की. इस परेड में अमेरिकी सैनिकों ने जिस तरह मार्च किया, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजाक का विषय बन गया.

इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि अमेरिकी सेना को परेड करने नहीं आता, यह सुस्त और अनुशासनहीन है. लेकिन असलियत कुछ और है,जिसके बारे में संभवत: कम लोग जानते हैं. आइए जानते हैं कि अमेरिकी सेना भारत, चीन, रूस या ब्रिटिश फौज की तरह मार्च पास्ट क्यों नहीं की.

अमेरिकी सेना का परेड स्टाइल क्यों है अलग?

अमेरिकी सेना की परेड और ड्रिल्स की परंपरा भारत, रूस, चीन या जर्मनी जैसे देशों की तरह तड़क-भड़क या सटीक सिंक्रोनाइज्ड नहीं होती. उसका फोकस हमेशा कॉम्बैट रेडीनेस और प्रैक्टिकल मूवमेंट पर रहा है. अमेरिकी सेना ने गूज स्टेप ‘goose step’ या सख्त ड्रिल मार्चिंग को 18वीं सदी के बाद धीरे-धीरे छोड़ दिया. दरअसल, अमेरिकी लोकतंत्र में इस तरह की परेड को अधिनायकवादी और डराने वाली माना जाता है.

अमेरिकी सेना ने अपनाई ब्रिटिश सैन्य परंपरा

अमेरिकी सेना ने पारंपरिक ब्रिटिश स्टाइल मार्चिंग अपनाई (हल्के घुटने से कूदना) और सदा ही इसे बनाए रखा. Prussian शैली का कड़ा गूज स्टेप अमेरिका की ड्यूटी या परेड में कभी शामिल नहीं हुआ .

कहां शुरू हुई गूज स्टेप परेड?

भारत, चीन, रूस, उत्तर कोरिया जैसे देशों में होने वाली गूज स्टेप परेड की शुरुआत 18वीं सदी के अंत में प्रशिया (Prussia) में हुई थी. जो आज के जर्मनी और पोलैंड के कुछ हिस्सों में था. उसे यूरोप की सबसे अनुशासित और सैन्य परंपरा वाली ताकतों में गिना जाता था. प्रशिया शासक फ्रेडरिक द ग्रेट (Frederick the Great) ने इसकी शुरुआत सेना में अनुशासन, एकरूपता और ताकत का प्रतीक दिखाने के लिए कराई थी.

authorimg

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

homecareer

भारत-चीन-रूस की तरह क्यों नहीं परेड करती अमेरिकी सेना? वजह जानकर चौंक जाएंगे



Source link

Leave a Reply