You are currently viewing kele ke paudhe ka upay in hindi | एकादशी और गुरुवार को केले के पौधे का ज्योतिष उपाय

kele ke paudhe ka upay in hindi | एकादशी और गुरुवार को केले के पौधे का ज्योतिष उपाय


केले का पौधा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. गुरुवार और एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. गुरुवार और एकादशी के दिन आप केले के पौधे का उपाय करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से आपके पाप मिट जाएंगे और मोक्ष की प्राप्ति होगी, वहीं माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपके धन और दौलत में बढ़ोत्तरी होगी. सुख, सौभाग्य और संतान सुख में वृद्धि होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं केले के पौधे के ज्योतिष उपाय के बारे में.

केले के पौधे का ज्योतिष उपाय

1. एकादशी या गुरुवार के दिन प्रात:काल में उठकर स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें. संभव हो तो उस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनें. यह शुभ फलदायी होगा.

2. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें. उनको पीले फूल, फल, अक्षत्, हल्दी, चंदन, कुमकुम, धूप, दीप आदि अर्पित करें.

4. जल चढ़ाने के बाद केले के पौधे को पीले फूल, 5 प्रकार की पीले रंग की मिठाई, गुड़ आदि चढ़ाएं.

5. केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है. पूजा के समय भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें. इस मंत्र का जाप चंदन या तुलसी की माला से कर सकते हैं. आप चाहें तो विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर सकते हैं.

6. पूजा के बाद केले के पौधे की परिक्रमा करें. यह परिक्रमा 3 बार करें. अंक 3 देव गुरु बृहस्पति का है. परिक्रमा पूरी होने के बाद अपने परिवार के सुख-समृद्धि, धन, दौलत आदि में बढ़ौत्तरी के लिए प्रार्थना करें. यदि आप शादीशुदा हैं तो यह पूरा उपाय अपने जीवनसाथी के साथ करें. यह और भी ज्यादा फलित होगा.

केले के पौधे के उपाय से होने वाले फायदे

1. यदि आप केले के पौधे का यह उपाय करते हैं तो आपको धन लाभ होगा. यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो वह आपको मिल सकता है.

2. यदि आपके घर में क्लेश रहता है, पति और प​त्नी में अनबन रहती है तो इस उपाय को करने से सुख और शांति आती है.

3. जिसकी कुंडली में विवाह में देरी है या संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा है तो केले के पौधे के इस उपाय से लाभ हो सकता है.



Source link

Leave a Reply