Last Updated:
Aaj Ka Vrischik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्रमा उच्च होने के कारण सम्मान और यश की प्राप्ति के साथ ही धन की प्राप्ति का योग बन रहा है. आज के दिन रंगीन कपड़ा पहने और साथ में चमेली का तेल दान करने से…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चमेली का तेल दान करें, किस्मत खुलेगी
- रंगीन कपड़े पहनें, दिन शुभ रहेगा
- वृश्चिक राशि वालों के लिए मिला-जुला असर
दिनांक 27 जून 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? क्या आज का दिन रहेगा शुभकारक या फिर अशुभ कारक? आइए जानते हैं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा से….
डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि आज वृश्चिक राशि वालों के लिए नव मस्त यानी उच्च चंद्रमा होने के कारण सम्मान की प्राप्ति और यश की प्राप्ति के साथ ही ऐश्वर्य की प्राप्ति कारक योग बन रहा है. यह योग वृश्चिक राशि के जातकों को समाज में सम्मान और यश दिलाएगा.
बुद्धि में स्थिरता और अशुभत्व कारक योग
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों में बुद्धि में स्थिरता रहने का भी योग है. लेकिन इसके साथ-साथ अशुभत्व कारक योग भी बन रहा है, जो पीड़ा कारक और रोग कारक और कष्ट कारक योग बना रहा है. साथ में क्लेश कारक और शोकाकुल कारक भी योग बन रहा है.
उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को शुक्रवार होने के कारण अनेक रंगों से मिश्रित वस्त्र धारण करना श्रेष्ठकर होगा. साथ में चमेली फूल का पौधा का रोपण करें और चमेली के तेल का दान करें. इसके साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया करें, कम से कम दुर्गा सप्तशती का चतुर्थ अध्याय और एकादश अध्याय का पाठ अवश्य करें. इससे शुभतत्व की प्राप्ति होगी और अशुभत्व में कमी होगी . आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलदायी हो सकता है. नव मस्त चंद्रमा और सम्मान की प्राप्ति के साथ-साथ अशुभत्व कारक योग भी बन रहा है. अनेक रंगों से मिश्रित वस्त्र धारण करने, चमेली के पुष्प का पौधा रोपण करने और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से शुभतत्व की प्राप्ति होगी और अशुभत्व में कमी होगी .



