Last Updated:
Devshayani Ekadashi Vrat Katha: देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई को किया जाएगा. देवशयनी एकादशी से साधु-संत, त्यागीजन और गृहस्थ सभी धार्मिक नियमों और संयम का पालन करते हैं. इस दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योग…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई को किया जाएगा.
- व्रत कथा पढ़ने व सुनने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.
- व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
6 जुलाई दिन रविवार को देवशयनी एकादशी तिथि का व्रत किया जाएगा. हर वर्ष यह शुभ तिथि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आती है. देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी या पद्मा एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा, व्रत और जप-तप करने से विष्णुलोक की प्राप्ति होती है. पद्म पुराण के अनुसार इस व्रत को रखने से अनेक जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं. देवशयनी एकादशी के दिन व्रत करके व्रत कथा कहने व सुनने मात्र से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी व्रत की संपूर्ण कथा…
देवशयनी एकादशी व्रत कथा (Devshayani Ekadashi Vrat Katha)
उनके राज्य में पूरे तीन वर्ष तक वर्षा न होने के कारण भयंकर अकाल पड़ा. इस अकाल से चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई. धर्म पक्ष के यज्ञ, हवन, पिंडदान, कथा-व्रत आदि में कमी हो गई. जब मुसीबत पड़ी हो तो धार्मिक कार्यों में प्राणी की रुचि कहाँ रह जाती है. प्रजा ने राजा के पास जाकर अपनी वेदना की दुहाई दी.
तब राजा ने हाथ जोड़कर कहा: महात्मन्! सभी प्रकार से धर्म का पालन करता हुआ भी मैं अपने राज्य में दुर्भिक्ष का दृश्य देख रहा हूं. आखिर किस कारण से ऐसा हो रहा है, कृपया इसका समाधान करें. यह सुनकर महर्षि अंगिरा ने कहा: हे राजन! सब युगों से उत्तम यह सतयुग है. इसमें छोटे से पाप का भी बड़ा भयंकर दंड मिलता है. इसमें धर्म अपने चारों चरणों में व्याप्त रहता है. ब्राह्मण के अतिरिक्त किसी अन्य जाति को तप करने का अधिकार नहीं है जबकि आपके राज्य में एक शूद्र तपस्या कर रहा है. यही कारण है कि आपके राज्य में वर्षा नहीं हो रही है. जब तक वह काल को प्राप्त नहीं होगा, तब तक यह दुर्भिक्ष शांत नहीं होगा. दुर्भिक्ष की शांति उसे मारने से ही संभव है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें



