Last Updated:
दांतों की संवेदनशीलता में दर्द का कारण एनामेल पतला होना या मसूड़े कमजोर होना है. तुलसी और इलायची चबाने से राहत मिल सकती है. कैल्शियम और विटामिन डी की कमी भी जिम्मेदार हो सकती है.

हाइलाइट्स
- तुलसी और इलायची चबाने से दांतों की सेंसिटिविटी में राहत मिलती है.
- कैल्शियम और विटामिन डी की कमी से दांत और मसूड़े कमजोर हो सकते हैं.
- दांतों की सेंसिटिविटी के लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश इस्तेमाल करें.
इस समस्या से निपटने के लिए कुछ प्राकृतिक चीजों को चबाना बहुत फायदेमंद हो सकता है. सबसे पहले, तुलसी के पत्ते चबाने की कोशिश करें. तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दांतों और मसूड़ों को मजबूत करते हैं. पहला उपाय है इलायची. इलायची चबाने से मुंह तरोताजा रहता है और इसके तेल दांतों के दर्द को शांत करते हैं. दिन में एक-दो इलायची चबाने से दांतों को राहत मिल सकती है. ये घर पर आसानी से मिलती हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के फायदा देती हैं.
शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए अपनी डाइट में बदलाव लाना भी जरूरी है. कैल्शियम दांतों को मजबूती देता है, इसलिए दूध, छाछ, और बादाम जैसे खाद्य पदार्थ रोजाना खाएं. विटामिन डी के लिए सुबह की धूप में थोड़ी देर बैठें, क्योंकि यह हड्डियों और दांतों को स्वस्थ रखता है. अगर संभव हो, तो मूंगफली या अंकुरित अनाज भी शामिल करें, जो इन पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इन चीजों को अपनी दिनचर्या में जोड़ने से धीरे-धीरे दांतों की सेहत में सुधार होगा और ठंडा-गर्म लगने की शिकायत कम होगी.
लेकिन अगर दर्द लंबे समय तक बना रहे या बढ़ जाए, तो डॉक्टर से मिलना बेहतर होगा. कई बार दांतों में छेद या गहरी समस्या होती है, जिसके लिए दंत चिकित्सक की सलाह जरूरी है. साथ ही, सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश इस्तेमाल करें और जोर से रगड़ने से बचें. रोजाना दो बार ब्रश करना और मुंह को साफ रखना इस समस्या से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है. इन छोटे-छोटे बदलावों से आप अपने दांतों को स्वस्थ और मजबूत रख सकते हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें



