डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 को टेकऑफ के कुछ ही समय बाद इंजन में आग लगने के चलते वापस लौटना पड़ा. घटना 18 जुलाई 2025 की है. यह फ्लाइट लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुई थी. लेकिन उड़ान भरते ही GE CF6-80C2 इंजन वाले बोइंग 767-400 (N835MH) विमान में तकनीकी समस्या आ गई. पायलट्स ने तुरंत आपात स्थिति की घोषणा की और विमान को वापस LAX पर उतारने का फैसला लिया. आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया था. लैंडिंग के बाद फायरफाइटिंग टीम ने इंजन में लगी आग को बुझाया. सौभाग्य से, किसी भी यात्री या क्रू को नुकसान नहीं पहुंचा. फ्लाइट DL446 की सुरक्षित लैंडिंग ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. एयरलाइन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. देखें वीडियो



