You are currently viewing Trump AI-generated video| Barak Obama Arrested Video| डोनाल्ड ट्रम्प का डीपफेक वीडियो: ओबामा की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल

Trump AI-generated video| Barak Obama Arrested Video| डोनाल्ड ट्रम्प का डीपफेक वीडियो: ओबामा की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल


Last Updated:

FBI Arrests Barack Obama Deepfake Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज ही अलग है लेकिन इस बार उन्होंने जो तमाशा लगाया है, उसे देखकर दुनिया भर के राजनीतिक विश्लेषक हैरान हैं. जिस Deepfake के खिलाफ पू…और पढ़ें

Deepfake Video: पैरों में बराक ओबामा, हंसकर देखते रहे डोनाल्ड ट्रंप!

डोनाल्ड ट्रंप ने रंजिश में डीपफेक वीडियो शेयर कर दिया.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने ओबामा की गिरफ्तारी का डीपफेक वीडियो शेयर किया.
  • वीडियो में ओबामा को एफबीआई एजेंट गिरफ्तार करते दिख रहे हैं.
  • तुलसी गबार्ड ने ओबामा प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव रहते हैं कि दो देशों की लडा़ई के आधिकारिक सीजफायर का ऐलान भी ट्रुथ सोशल पर ही कर देते हैं. हालांकि इस बात उन्होंने इससे अलग कुछ ऐसा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है, जो देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक Deepfake वीडियो साझा किया है, जिससे सियासी बवाल खड़ा होना तय है.
इस 45 सेकंड के Deepfake वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को एफबीआई एजेंट अमेरिकी राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में हथकड़ी पहनाकर गिरफ्तार करते हुए दिख रहे हैं. वे उन्हें उठाकर जेल में बंद कर देते हैं, जहां ओबामा कुख्यात नारंगी रंग की कैदियों वाली ड्रेस में दिख रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के उन दावों के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने ओबामा और उनकी टीम पर साल 2016 के चुनाव परिणामों को कमजोर करने के लिए ट्रम्प-रूस साठगांठ की कहानी गढ़ने का आरोप लगाया है.

क्या है ये डीपफेक तमाशा?

इस वीडियो की शुरुआत में ओबामा सहित कई डेमोक्रेटिक नेताओं को यह कहते हुए दिखाया गया है – कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. क्लिप में ओबामा कहते नजर आते हैं कि खासकर राष्ट्रपति तो बिल्कुल कानून से ऊपर नहीं है. यहां तक ओरिजनल क्लिप के बाद डीपफेक तकनीक से बना एक दृश्य दिखता है. इसमें ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप ओवल हाउस में बैठे हैं. इसी बीच एफबीआई एजेंट उन्हें हथकड़ी पहनाते हैं और अपराधियों की तरह ले जाकर जेल में बंद कर देते हैं. वहीं ट्रम्प पास में मुस्कुराते हुए बैठे हैं. हैरानी की बात ये है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने इस वीडियो को बिना किसी डिस्क्लेमर के साझा किया है.



Source link

Leave a Reply