Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Guinness World Records: अमेरिका के आयोवा सिटी में 21 हफ्ते की गर्भावस्था में जन्मे नैश ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे प्रीमैच्योर बच्चे का खिताब जीता. नैश अब एक साल का है और उसकी कहानी संघर्ष और प्यार की मिसा…और पढ़ें
अपने माता-पिता के साथ नैश.हाइलाइट्स
- नैश ने 21 हफ्ते में जन्म लेकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया
- नैश अब एक साल का है और स्वस्थ है
- नैश को सांस और खाने के लिए मदद की जरूरत पड़ती है
जन्म के बाद उसे 6 महीने तक यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा हेल्थ के नियोनेटल ICU में रखा गया. जनवरी 2025 में जब वो अपने मां-बाप मोल्ली और रैंडल के साथ घर लौटा, तो उसके चेहरे पर वही मुस्कान थी जो आज भी कायम है. मोल्ली कहती हैं कि नैश बहुत खुशमिजाज है. NICU में इतना समय बिताने के बाद भी वो कमजोर नहीं है, बल्कि जिज्ञासु, मजबूत और लगातार मुस्कुराने वाला बच्चा है. मोल्ली और रैंडल पहले भी एक गर्भपात का दर्द झेल चुके थे. तब पता चला था कि मोल्ली की एक मेडिकल कंडीशन है, जिससे उनके लिए पूरे 9 महीने तक गर्भधारण करना मुश्किल हो सकता है.

अपने माता-पिता के साथ नैश. (AP)
डॉक्टरों ने दे दी थी चेतावनी

अपने जन्म के बाद नैश ICU में रहा.
अभी कैसा है बच्चा?
डॉक्टर मलींडा शेफर ने पहले ही साफ कर दिया था कि नैश के जीवित रहने की संभावना बहुत कम है और अगर वह जिंदा रहा भी, तो कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन मोल्ली ने हार नहीं मानी. लेबर को कुछ दिन रोका गया ताकि नैश ठीक 21वें हफ्ते में जन्म ले सके. फिर शुरू हुआ छह महीने लंबा संघर्ष. हर दिन एक नई चुनौती, हर दिन एक नई उम्मीद. आज नैश घर पर है. उसे सांस लेने के लिए ऑक्सीजन और खाने के लिए फीडिंग ट्यूब की जरूरत है. दिल में एक छोटा-सा दोष भी है जो डॉक्टरों को उम्मीद है कि समय के साथ ठीक हो जाएगा. वह अभी रेंगना नहीं सीख पाया है, लेकिन करवट लेना, खुद को खड़ा करना और अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करना ये सारी चीजें वो कर रहा है.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें



