You are currently viewing Aaj Ka Vrishabh Rashifal: नौकरी में प्रमोशन, बिजनेस में पैसों की बरसात! वृषभ राशि वालों की आज बल्ले-बल्ले – Uttar Pradesh News

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: नौकरी में प्रमोशन, बिजनेस में पैसों की बरसात! वृषभ राशि वालों की आज बल्ले-बल्ले – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Aaj Ka Vrishabh Rashifal 27 July 2025:वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास है. नौकरी करने वालों की तो आपके करियर में प्रमोशन के योग बन रहें हैं. बिजनेस में खूब मुनाफा होगा.

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 27 जुलाई को सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है. इसे सावन के हरियाली तीज (Hariyali Teej) के नाम से भी जानते हैं. इस दिन मघा नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा सिंह राशि में संचरण कर रहें हैं. इस राशि का स्वामी सूर्य होता है.आइये जानते हैं काशी  के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वाले के लिए काफी सुखद होगा. आज आपको कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी और किसी सरकारी दफ्तर में रुका हुआ पुराना काम भी आपका पूरा होगा. आज समाज में आपका मान सम्मान बढेगा.

बिजनेस में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की

वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें काफी अच्छा फायदा हो सकता है. आज आप जिस काम में हाथ लगाएंगे वहां आपको सफलता मिलना 100 फीसदी तय है. बात नौकरी करने वालों की तो आपके करियर में प्रमोशन के योग बन रहें हैं. आज आप नौकरी में बदलाव भी कर सकते हैं. यह समय उस लिहाज से भी काफी अच्छा है. बात निवेश की करें तो आज आप सरकारी स्कीम या किसी प्लॉट में पैसा लगा सकते हैं. इससे आपको फायदा होगा.

लव लाइफ  होगी शानदार
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज पहले से काफी बेहतर होगी.आज आपके पार्टनर से आपका मनमुटाव भी खत्म हो सकता है. आज आप अपने पार्टनर को जितना समय देंगे, उसे आप उतने बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज वो अपने लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.

गुड़ का करें दान
आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 1 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक यदि गुड़ का दान करते हैं, तो इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति काफी अच्छी होगी.

homeastro

नौकरी में प्रमोशन, बिजनेस में पैसों की बरसात! वृषभ राशि वालों की आज मौज



Source link

Leave a Reply