You are currently viewing Used Cars Market in India| Online Car Purchase| भारत में पुरानी कारों का मार्केट

Used Cars Market in India| Online Car Purchase| भारत में पुरानी कारों का मार्केट


भारत में पुरानी कारों का बाजार अब धमाल मचा रहा है! लोग अब चमचमाती नई कारों से ज्यादा, अच्छी कंडीशन वाली पुरानी कारों को खरीद रहे हैं. इसकी वजह है कि कार खरीदना अब पहले जैसा झंझट भरा नहीं रहा. देश की मशहूर यूज्ड कार कंपनी स्पिनी ने अप्रैल से जून 2025 की अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि लोग अब कैसे और क्या गाड़ियां खरीद रहे हैं, और उनकी पसंद में क्या गजब का बदलाव आ रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 80 फीसदी लोग अब ऑनलाइन कार खरीद रहे हैं. यानी लोग वेबसाइट पर जाकर कार का मॉडल, रंग, फीचर्स और कीमत देखकर आसानी से बुकिंग कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग डिलीवरी लेने के लिए स्पिनी के कार हब जाना पसंद करते हैं, ताकि कार को अच्छे से देख और चला सकें. इससे पता चलता है कि ऑनलाइन खरीदारी पर भरोसा बढ़ा है, पर कार को छूकर देखने की आदत अभी भी बरकरार है.

EMI का रास्ता चुन रहे

अब लोग कार खरीदते वक्त पूरा पैसा एक साथ देने की बजाय ईएमआई का रास्ता चुन रहे हैं. स्पिनी की रिपोर्ट कहती है कि 58 फीसदी खरीदारों ने लोन लिया, जिनमें ज्यादातर नौकरीपेशा लोग थे. कोयंबटूर में 65 फीसदी से ज्यादा लोगों ने लोन से कार खरीदी. इसके साथ ही 30 फीसदी लोग स्पिनी की Assured+ वारंटी ले रहे हैं, जिससे उन्हें कार की क्वालिटी पर भरोसा मिलता है.

पुरानी कार बदलकर नई ले रहे लोग

पहले 74 फीसदी खरीदार पहली बार कार खरीदने वाले थे, लेकिन अब यह संख्या 70 फीसदी हो गई है. यानी अब लोग अपनी पुरानी कार बदलकर नई ले रहे हैं या दूसरी कार खरीद रहे हैं. खरीदारों की औसत उम्र भी 32 से बढ़कर 34 साल हो गई है, जो बताता है कि लोग अब ज्यादा सोच-समझकर कार खरीद रहे हैं.

महिलाओं को पसंद आ रही ऐसी कार

महिला खरीदारों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इस तिमाही में 26 फीसदी खरीदार महिलाएं थीं, और पिछले तीन सालों में यह आंकड़ा दोगुना हो गया है.

महिलाओं को ऑटोमैटिक हैचबैक कारें ज्यादा पसंद हैं, जो चलाने में आसान होती हैं. चंडीगढ़ में 30 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने स्पिनी से कार खरीदी. यह दिखाता है कि महिलाएं अब गाड़ी खरीदने में आत्मनिर्भर हो रही हैं.

शहरों के हिसाब से पसंद

शहरों के हिसाब से पसंद अलग-अलग है. बेंगलुरु में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड है. कोच्चि में 40 फीसदी से ज्यादा लोग होम डिलीवरी चुन रहे हैं. जयपुर में सबसे कम उम्र के खरीदार हैं, जिनकी औसत उम्र 31 साल है. दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु और हैदराबाद सबसे बड़े बाजार हैं. छोटे शहरों जैसे जयपुर, कोयंबटूर और कोच्चि में लग्जरी कारों की डिमांड 30 फीसदी बढ़ी है.

सबसे ज्यादा बिकती हैं ये कारें

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की वैगनआर, बलेनो और स्विफ्ट टॉप पर हैं. एसयूवी में फोर्ड ईकोस्पोर्ट और ह्यूंदै क्रेटा की मांग है. सेडान में होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर पसंद की जा रही हैं. रंगों में सफेद और ग्रे सबसे लोकप्रिय हैं, लेकिन नीला रंग अब लाल को पीछे छोड़ रहा है.

बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज जैसी कारें अब सस्ते दामों में अच्छी कंडीशन में मिल रही हैं. स्पिनी की रिपोर्ट बताती है कि त्योहारी सीजन में, खासकर ओणम और दिवाली में, कारों की बिक्री और बढ़ेगी. इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की मांग भी बढ़ रही है. यह बाजार अब सस्ते ऑप्शन से आगे बढ़कर एक भरोसेमंद और डिजिटल अनुभव बन गया है.



Source link

Leave a Reply