You are currently viewing Aaj ka vrishchik rashifal 3 August: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज बन रहे हैं कारक योग, करें यह उपाय

Aaj ka vrishchik rashifal 3 August: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज बन रहे हैं कारक योग, करें यह उपाय


दरभंगा. 3 अगस्त 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? आज दिन रविवार है और वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्रमा लग्नस्थ तो है ही, साथ में निचस्त भी है. यदि चंद्रमा निचस्त नहीं होता, तो सभी प्रकार से सुख कारक योग बनता, लेकिन निचस्त होने के कारण इसमें न्यूनता आएगी.

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं. बुद्ध लाभांश होने के कारण अनेक प्रकार से धन प्राप्ति कारक योग भी बना रहा है, परंतु बुद्ध धर्म भाव में होने के कारण रोग कारक योग भी बना रहा है.

वहीं, अष्टमस्ट बृहस्पति होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है, तो शुक्र मृत्यु भाव में होने के कारण अनेक प्रकार से अचानक से विपत्ति कारक योग बन रहा है. साथ में शत्रु भय कारक योग बन रहा है, स्त्री पक्ष में कष्ट कारक योग बन रहा है, और जला घात, जानवरों का हमला, पेट में समस्या, पेशाब में समस्या इत्यादि अशुभत्व कारक योग बन रहा है.

आज करें ये उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को रविवार होने के कारण नमक नहीं खाना चाहिए. साथ में लहसुन प्याज को भी आज के दिन वर्जित करें.

इसके अलावा, निम्नलिखित उपाय करने से लाभ हो सकता है
लाल रंग का वस्त्र धारण करें, वाल्मीकि कृत आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें, वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करें, दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें, उजाला अकोंन का पुष्प महादेव के ऊपर अर्पण करें, गाय के दूध से सूर्य भगवान को अर्घ्य प्रदान करें.

इन उपायों को करने से वृश्चिक राशि के जातकों को अनेक प्रकार से विपत्तियों से निवारण हो सकता है और शुभ तत्व की प्राप्ति हो सकती है.

स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
डॉक्टर कुणाल कुमार झा, स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, के अनुसार, आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि वृश्चिक राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए और किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए.



Source link

Leave a Reply