Last Updated:
SIP Investment Return : म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए एचडीएफसी यह स्कीम काफी दमदार है. इसमें निवेश करने वाले ने महज 5 हजार की एसआईपी से करीब 10 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर लिया है.
एचडीएफसी फंड में निवेश करने वालों को 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. हाइलाइट्स
- एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 29 साल में 10 करोड़ का फंड बनाया.
- 5 हजार की एसआईपी से 9.86 करोड़ रुपये का फंड तैयार हुआ.
- 1 लाख के निवेश पर 3.6 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला.
यह बात तो सभी निवेशकों को पता है कि म्यूचुअल फंड में दमदार रिटर्न पाने के लिए लंबे समय तक अपने निवेश को बनाए रखना पड़ता है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में निवेश करने वालों ने भी अपने पैसे को लंबे समय तक बनाए रखा और नतीजा ये हुआ कि 5 हजार की एसआईपी शुरू करने वालों को भी करीब 10 करोड़ रुपये का फंड मिला है. इतना ही नहीं, जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये एकमुश्त लगाए थे, उनका पैसा बढ़कर 3.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस दौरान निवेशकों को 20 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न मिला है.
क्या है ये दमदार स्कीम
निवेशकों को करोड़पति बनाने वाली फंड की इस स्कीम का नाम एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund) है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने इस स्कीम को 29 साल पहले लॉन्च किया था. तब इस स्कीम में 5 हजार रुपये महीने की एसआईपी शुरू करने वाले को आज 9.86 करोड़ रुपये का फंड मिला है. इस स्कीम में लगाए पैसों और रिटर्न पर टैक्स बचत का भी फायदा मिलता है. स्कीम ने सिर्फ एसआईपी करने वाले को ही करोड़पति नहीं बनाया, बल्कि एकमुश्त पैसे लगाने वालों की भी झोली भर दी. स्कीम लॉन्च होने पर 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करने वाले को आज 3.5 करोड़ रुपये मिले हैं.
HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड को 29 साल पहले शुरू किया गया था. इस दौरान 5 हजार की एसआईपी शुरू करने वाले ने कुल 17.40 लाख रुपये का ही निवेश इस स्कीम में किया है. स्कीम ने सालाना औसतन 22.09 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस तरह, निवेश पर कुल रिटर्न मिला 9.69 करोड़ रुपये और 29 साल में एसआईपी की रकम बढ़कर 9.86 करोड़ रुपये हो गई. स्कीम पर लाखों रुपये की टैक्स बचत भी हुई है. इस दौरान बेंचमार्क का रिटर्न 14.49 फीसदी रहा है. स्कीम को 1996 में शुरू किया गया था.
एकमुश्त पैसे लगाने वाले को कितना रिटर्न
HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड ने एसआईपी के साथ-साथ एकमुश्त निवेश पर भी जमकर रिटर्न मिला है. साल 1996 में इस स्कीम में अगर किसी ने 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया था, तो आज उसका फंड भी बढ़कर 3.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इन 29 सालों में स्कीम ने 22.27 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. इस तरह, 1 लाख रुपये के निवेश पर कुल 3,39,62,573 रुपये का रिटर्न मिला और फंड बढ़कर साढ़े 3 करोड़ के आसपास पहुंच गया है.
5 साल में तो और भी तगड़ा रिटर्न
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में पिछले 5 साल के निवेश की बात करें तो और भी तगड़ा रिटर्न दिया है. इस स्कीम ने पिछले 5 साल में अपने रेगुलर प्लान में 27.38 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है तो डायरेक्ट प्लान में यह रिटर्न बढ़कर 28.15 फीसदी पहुंच गया है. इस दौरान बेंचमार्क का रिटर्न 24.02 फीसदी ही रहा है. अगर किसी ने 5 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो रेगुलर प्लान में आज यह बढ़कर 3.36 लाख रुपये हो गया है, जबकि डायरेक्ट प्लान में निवेश 3.46 लाख रुपये से भी ज्यादा पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि दोनों ही स्कीम में किया गया निवेश बढ़कर साढ़े 3 गुना तक पहुंच गया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें



