धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही जगह पर रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ऐसे ही वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सही दिन के बारे में भी बताया गया है. अब सवाल है कि आखिर तुलसी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए? घर में तुलसी का पौधा किस दिशा में रखें? आइए जानते हैं इस बारे में-
शास्त्रों के अनुसार, सुबह और शाम तुलसी की पूजा करने से दरिद्रता पास नहीं आती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. माना जाता है कि तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही जगह पर रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

पवित्र तुलसी का पौधा लगाने से लेकर रखने तक का महत्व
कब न लगाएं तुलसी: शास्त्रों के अनुसार, रविवार, सोमवार और बुधवार को तुलसी का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है. साथ ही एकादशी के दिन भी तुलसी लगाना वर्जित है.
इस दिशा में न लगाएं तुलसी: अगर आपने अपने घर में तुलसी पौधा दक्षिण की दिशा में लगा दिया है तो फिर यह बहुत अशुभ हो जाएगा. इसलिए वास्तु के अनुसार ही पौधे की जगह का चयन करें. उत्तर दिशा में रखने से आप देखेंगे कि तुलसी का पता नहीं सूखेगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



