You are currently viewing tulsi planting best day and direction at home | घर में तुलसी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए? किस दिशा में रखना होगा शुभ, जानिए तरक्की पाने के ज्योतिष टिप्स

tulsi planting best day and direction at home | घर में तुलसी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए? किस दिशा में रखना होगा शुभ, जानिए तरक्की पाने के ज्योतिष टिप्स


Tulsi Vastu Tips: हिन्दू धर्म में तुलसी के बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. इसलिए लगभग हर सनातनी घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. तुलसी का पौधा बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, सुबह और शाम तुलसी की पूजा करने से दरिद्रता पास नहीं आती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए घर में विधि-विधान से तुलसी पूजा होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, तुलसी का पौधा लगाने से लेकर उसे रखने की जगह का भी महत्व है.

धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही जगह पर रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ऐसे ही वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सही दिन के बारे में भी बताया गया है. अब सवाल है कि आखिर तुलसी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए? घर में तुलसी का पौधा किस दिशा में रखें? आइए जानते हैं इस बारे में-

तुलसी पूजा करने से क्या होगा?

शास्त्रों के अनुसार, सुबह और शाम तुलसी की पूजा करने से दरिद्रता पास नहीं आती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. माना जाता है कि तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही जगह पर रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

पवित्र तुलसी का पौधा लगाने से लेकर रखने तक का महत्व

इस दिन लगाएं तुलसी: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बेहद शुभ माना गया है. गुरुवार भगवान विष्णु को और शुक्रवार मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इन दिनों तुलसी लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

कब न लगाएं तुलसी: शास्त्रों के अनुसार, रविवार, सोमवार और बुधवार को तुलसी का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है. साथ ही एकादशी के दिन भी तुलसी लगाना वर्जित है.

घर में किस दिशा में रखें तुलसी: तुलसी का पौधा हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि उत्तर दिशा लक्ष्मी जी की दिशा होती है. यहां से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इस दिशा में देवी देवताओं का स्थान होता है और यह हरे रंग को भी रिप्रेजेंट करता है. इसलिए यहां तुलसी का पौधा लगाना अति शुभ होता है.

इस दिशा में न लगाएं तुलसी: अगर आपने अपने घर में तुलसी पौधा दक्षिण की दिशा में लगा दिया है तो फिर यह बहुत अशुभ हो जाएगा. इसलिए वास्तु के अनुसार ही पौधे की जगह का चयन करें. उत्तर दिशा में रखने से आप देखेंगे कि तुलसी का पता नहीं सूखेगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



Source link

Leave a Reply