Last Updated:
Ola Diamondhead E Bike : डायमंडहेड (Diamondhead) को को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया गया है, जो रियल-टाइम अलर्ट और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग की सुविधा देगा.
ओला डायमंडहेड बेहद हल्के लेकिन मजबूत एयरो लाइट मटेरियल से बनाया गया है.ओला डायमंडहेड बेहद हल्के लेकिन मजबूत एयरो लाइट मटेरियल से बनाया गया है, जिससे यह ई-बाइक काफी मजबूत होगी. इसमें एक्टिव एयरोडायनेमिक्स दिए गए हैं जो हवा के प्रवाह को कंट्रोल करके बाइक को तेज गति से चलने में तो सक्षम बनाते ही हैं साथ ही इसे स्थिर बनाए रखने में भी मदद करेंगे. बाइक पर ड्राइवर का सही नियंत्रण हो, इसके लिए इसमें हब-सेंटर्ड स्टीयरिंग लगाया गया है. फुल स्पीड में यह बाइक को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने में मदद करेगा.
ADAS से लैस होगी ओला डायमंड हेड
इस बाइक को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया गया है, जो रियल-टाइम अलर्ट और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग की सुविधा देगा. ट्रैफिक के हिसाब से स्पीड एडजस्ट करने के लिए एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी इसमें दिए गए हैं. राइडर को एक स्मार्ट AR हेलमेट मिलेगा, जो रोड और ट्रैफिक के बारे में सटीक सूचनाएं मुहैया कराएगा.
लंबी राइड के लिए खास डिजाइन
Diamondhead को लंबी दूरी और थकान-रहित सफर के लिए एक्टिव एर्गोनॉमिक्स के साथ डिजाइन किया गया है. सड़क की हालत के अनुसार सस्पेंशन अपने आप एडजस्ट हो जाएगा. साथ ही हेल्थ और राइड डेटा मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट वियरेबल्स मिलेंगे. एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसे मिनटों में तैयार कर देगी. Ola Diamondhead न केवल भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नया आयाम देगी, बल्कि दुनिया को यह संदेश देगी कि भविष्य की रफ्तार सिर्फ तेज नहीं होगी, बल्कि सुरक्षित, आरामदायक और बुद्धिमान भी होगी.



