You are currently viewing Lord Krishna 5 Favourite Rashifal vrishabh Singh tula dhanu meen zodiac signs are dear to shri krishna | कृष्णजी की प्रिय इन 5 राशियों की हर मनोकामना होगी पूरी, जन्माष्टमी से शुरू होने वाला है इनका गोल्डन टाइम

Lord Krishna 5 Favourite Rashifal vrishabh Singh tula dhanu meen zodiac signs are dear to shri krishna | कृष्णजी की प्रिय इन 5 राशियों की हर मनोकामना होगी पूरी, जन्माष्टमी से शुरू होने वाला है इनका गोल्डन टाइम


Last Updated:

Lord Krishna 5 Favourite Zodiac Sign : भगवान विष्णु के आठवें अवतार कृष्णजी का भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. ज्योतिष शास्त्र में 5 ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जो क…और पढ़ें

कृष्णजी की प्रिय इन 5 राशियों की हर मनोकामना होगी पूरी, भाग्य का मिलता है साथ
Krishnaji Ki 5 Priya Rashi : भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर वर्ष जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार कृष्णजी का अवतरण हुआ था, भगवान ने अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए जन्म लिया था. भगवान कृष्णजी की यूं तो सभी राशियों पर कृपा रहती है लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं, जिनका जन्माष्टमी से गोल्डन टाइन शुरू होने वाला है. इन 5 राशि के लोगों में कृष्णजी की भक्ति बाकी राशियों से ज्यादा रहती है. इन राशियों को जन्माष्टमी से भाग्य का हर समय साथ मिलेगा और पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ तरक्की के कई मौके भी मिलेंगे. आइए जानते हैं कृष्णजी की प्रिय 5 राशियों के बारे में…

वृषभ राशि पर कृष्णजी की कृपा
वृषभ राशि के भगवान कृष्ण की राशि है और इस राशि के स्वामी भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इसी वजह से वृषभ राशि वालों पर भगवान कृष्ण की कृपा रहती है. वृषभ राशि वालों को हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा और कई तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलेगी. वृषभ राशि वाले जन्माष्टमी के दिन कान्हाजी को सफेद चीज जैसे दही, मिश्री का भोग लगाएं और दान भी करें.

सिंह राशि पर कृष्णजी की कृपा
सिंह राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्यदेव है और सूर्यदेव को नारायण का अंश भी माना जाता है इसलिए सिंह राशि वालों पर कृष्णजी की कृपा बनी रहती है. कृष्णजी की कृपा से सिंह राशि वालों को हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और समझदारी भी बढ़ेगी. साथ ही इस राशि के नौकरी व बिजनस करने वालों को अच्छा फायदा मिलेगा और धन व संपत्ति में वृद्धि होने के योग भी बन रहे हैं. सिंह राशि वाले जन्माष्टमी के दिन कृष्णजी की पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें.

तुला राशि पर कृष्णजी की कृपा
तुला राशि के स्वामी समृद्धि और विलासिता के कारक ग्रह शुक्र ग्रह को समर्पित है. तुला राशि वालों पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बना रहता है और हर दुख व संकट से कृष्णजी दूर रखते हैं. तुला राशि वाले कृष्णजी के अन्नय भक्त होते हैं और इसी भक्ति से संघर्षों से लड़ने की शक्ति मिलती है. कृष्णजी की कृपा से तुला राशि वालों को कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती इसलिए तुला राशि वाले कान्हाजी का पंचामृत से भोग लगाएं.

धनु राशि पर कृष्णजी की कृपा
धनु राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं और इस राशि पर कृष्णजी की हमेशा कृपा बनी रहती है. कृष्णजी की कृपा से धनु राशि वालों में ज्ञान की कमी नहीं होती है और इस ज्ञान से कई लोगों की मदद भी करते हैं. कृष्णजी के आशीर्वाद से धनु राशि वालों के मान सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी और दान पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. धनु राशि वाले जन्माष्टमी के दिन व्रत रखकर मध्यरात्रि को चंद्रदेव को अर्घ्य देकर कृष्णजी का जागरण करें.

मीन राशि पर कृष्णजी की कृपा
मीन राशि के स्वामी भी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं और गुरु ग्रह वैदिक ज्योतिष में भाग्य, ज्ञान, समृद्धि के कारक ग्रह हैं. मीन राशि वालों पर कृष्णजी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और धर्म कर्म के कार्यों में इनका काफी मन लगता है. मीन राशि वालों को जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और इस राशि के छात्रों को शिक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कृष्णजी की प्रिय इन 5 राशियों की हर मनोकामना होगी पूरी, भाग्य का मिलता है साथ



Source link

Leave a Reply