You are currently viewing Putin Trump Meeting । Alaska Summit । Russia Ukraine War । रूस-यूक्रेन जंग का तुरंत अंत देखना चाहती है दुनिया… पुतिन-ट्रंप अलास्का समिट पर भारत ने क्या कहा?

Putin Trump Meeting । Alaska Summit । Russia Ukraine War । रूस-यूक्रेन जंग का तुरंत अंत देखना चाहती है दुनिया… पुतिन-ट्रंप अलास्का समिट पर भारत ने क्या कहा?


Last Updated:

Putin Trump Meeting: भारत ने डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की अलास्का वार्ता का स्वागत किया, लेकिन यूक्रेन संघर्ष पर कोई समझौता नहीं हुआ. विदेश मंत्रालय ने शांति के लिए उनके नेतृत्व की सराहना की.

रूस-यूक्रेन जंग का तुरंत अंत हो, पुतिन-ट्रंप अलास्का समिट पर भारत ने क्या कहा?यूक्रेन-रूस को खत्म करने के लिए अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन एक-दूसरे से मिले. (रॉयटर्स)
नई दिल्ली. भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर वार्ता का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि विश्व यूक्रेन में संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहता है. दोनों राष्ट्रपतियों ने शुक्रवार को व्यापक वार्ता की, लेकिन यूक्रेन में युद्धविराम के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर बैठक का स्वागत करता है. शांति की दिशा में उनका नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है.” इसमें कहा गया, “आगे का रास्ता केवल बातचीत और कूटनीति से ही संभव हो सकता है.”

ट्रंप-पुतिन के बीच नहीं बनी बात
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त कराने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही और दोनों नेताओं के बीच कुछ अहम मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी. अलास्का में दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन को लेकर ‘सहमति’ बनी है साथ ही उन्होंने यूरोप को चेतावनी दी कि वह प्रगति में कोई बाधा नहीं डाले. पुतिन के दावे के बाद ट्रंप ने कहा, “जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता तब तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.”

ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन और उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को बुलाएंगे. बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, “हमारी बैठक बेहद फलदायी रही, कई मुद्दों पर सहमति बनी है कुछ बचे हैं. कुछ उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं. एक सबसे महत्वपूर्ण है और इस बात की संभावना है कि हम उसे भी सुलझा लेंगे.” वहीं पुतिन ने कहा कि ट्रंप इस बात को समझते हैं कि रूस के अपने हित हैं.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

रूस-यूक्रेन जंग का तुरंत अंत हो, पुतिन-ट्रंप अलास्का समिट पर भारत ने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply