Last Updated:
नितिन गडकरी ने कहा कि फ्लैश चार्जिंग तकनीक से चलने वाली इस 135 सीटर बस में हवाई जहाज जैसी सीटिंग होगी. इस बस में एयर कंडीशनिंग, आरामदायक सीटें और एयरहोस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होंगी, जो यात्रियों को चाय-कॉफी…और पढ़ें
ई-बस फ्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस होगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)गडकरी ने कहा कि फ्लैश चार्जिंग तकनीक से चलने वाली इस 135 सीटर बस में हवाई जहाज जैसी सीटिंग होगी. इस बस में एयर कंडीशनिंग, आरामदायक सीटें और एयरहोस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होंगी, जो यात्रियों को चाय, कॉफी, फल, पैक्ड फूड और पेय पदार्थ परोसेगी. खास बात यह है कि टाटा ग्रुप के साथ मिलकर विकसित की जा रही यह बस सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी फिर भी डीजल से चलने वाली बसों की तुलना में इसका किराया 30% कम होगा. इन बसों को चलाने का खर्च करीब ₹35-40 प्रति किलोमीटर आंका गया है.
40 सेकेंड में होगी चार्ज
बस में फ्लैश चार्जिंग तकनीक होगी. इसकी वजह से 40 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद बस एक स्टॉप पर रुकेगी और सिर्फ 40 सेकंड में चार्ज होकर अगले 40 किलोमीटर के लिए तैयार हो जाएगी. गडकरी ने कहा, “यह हमारे ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. लोग दिल्ली से जयपुर, चंडीगढ़ या देहरादून जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे.”



