You are currently viewing Peter Navarro on India| Peter Navarro| Peter Navarro on BRICS| US Tariffs on India: BRICS खून चूसने वाला वैम्पायर… ट्रंप के खास पीटर नवारो की जहरीली जुबान, चीन-रूस-भारत की दोस्ती से लगा सदमा?

Peter Navarro on India| Peter Navarro| Peter Navarro on BRICS| US Tariffs on India: BRICS खून चूसने वाला वैम्पायर… ट्रंप के खास पीटर नवारो की जहरीली जुबान, चीन-रूस-भारत की दोस्ती से लगा सदमा?


Last Updated:

Peter Navarro on BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत को निशाना बनाते हुए पूरे BRICS को वैम्पायर कह डाला है. नवारो का कहना है कि इसमें शामिल सभी देश अमेरिका की बदौलत …और पढ़ें

BRICS खून चूसने वाला वैम्पायर... ट्रंप के खास पीटर नवारो ने फिर उगला जहरपीटर नवारो.
अमेरिका इस वक्त खुद को दुनिया का बेताज बादशाह समझ रहा है. वो बात अलग है कि कोई भी देश उसकी तानाशाही के आगे झुकने को तैयार नहीं है. खुद डोनाल्ड ट्रंप तो हैं हीं, उनके सलाहकार भी ऐसी जुबान बोल रहे हैं कि बात सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है. भारत को 50 फीसदी टैरिफ की चोट देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के कारोबारी सलाहकार पीटर नवारो लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं कि उनके खिलाफ एक पूरी लॉबी मजबूत होती जा रही है.

अमेरिका के व्हाइट हाउस ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने पहले तो सोशल मीडिया पर रूस और भारत के रिश्तों को लेकर लंबी-चौड़ी कहानी पोस्ट की, जिसे लेकर एलन मस्क से ही उनकी भिडंत हो गई. अब उनका फोकस भारत से शिफ्ट होकर पूरे BRICS संगठन पर है. वजह साफ है- अमेरिका इस संगठन में शामिल देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ चुका है लेकिन इनमें से कोई उसकी दादागिरी के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हैं.

खून चूसने वाला वैम्पायर है BRICS

पीटर नवारो ने ब्रिक्स में शामिल देशों की आलोचना करते हुए उन्हें ‘वैम्पायर’ बताया, जो अमेरिका का खून चूसते हैं. उन्होंने कहा कि ये राज्य अमेरिका की मार्केट की बदौलत ही जीवित हैं, अगर वे अमेरिकी बाजारों को न बेचें, तो इनके अस्तित्व संकट में आ जाएंगे. इसके अलावा नवारो ने BRICS की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा – ‘इतिहास में ये देश एक-दूसरे से नफरत करते हैं, फिर ये साथ कैसे रहते हैं?’





Source link

Leave a Reply