Last Updated:
Peter Navarro on BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत को निशाना बनाते हुए पूरे BRICS को वैम्पायर कह डाला है. नवारो का कहना है कि इसमें शामिल सभी देश अमेरिका की बदौलत …और पढ़ें
पीटर नवारो. अमेरिका के व्हाइट हाउस ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने पहले तो सोशल मीडिया पर रूस और भारत के रिश्तों को लेकर लंबी-चौड़ी कहानी पोस्ट की, जिसे लेकर एलन मस्क से ही उनकी भिडंत हो गई. अब उनका फोकस भारत से शिफ्ट होकर पूरे BRICS संगठन पर है. वजह साफ है- अमेरिका इस संगठन में शामिल देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ चुका है लेकिन इनमें से कोई उसकी दादागिरी के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हैं.
खून चूसने वाला वैम्पायर है BRICS
पीटर नवारो ने ब्रिक्स में शामिल देशों की आलोचना करते हुए उन्हें ‘वैम्पायर’ बताया, जो अमेरिका का खून चूसते हैं. उन्होंने कहा कि ये राज्य अमेरिका की मार्केट की बदौलत ही जीवित हैं, अगर वे अमेरिकी बाजारों को न बेचें, तो इनके अस्तित्व संकट में आ जाएंगे. इसके अलावा नवारो ने BRICS की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा – ‘इतिहास में ये देश एक-दूसरे से नफरत करते हैं, फिर ये साथ कैसे रहते हैं?’
BREAKING: ‘These countries are like vampires, sucking our blood,’ says White House trade adviser Peter Navarro on India and BRICS nations pic.twitter.com/nvGODqBss5



