Last Updated:
Urban Company IPO : अर्बन कंपनी आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है. शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को हो सकता है और 17 सितंबर को अर्बन कंपनी दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकती है.
अर्बन कंपनी के आईपीओ के तहत 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गउ हैं.अर्बन कंपनी आईपीओ का जीएमपी (Urban Company IPO GMP) भी लगातार बढ रहा है और अब यह 40 रुपये हो चुका है. अर्बन कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी नए शेयरों की बिक्री से 472 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि मौजूदा निवेशक 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 14,790 करोड़ रुपये आंका गया है.
एंकर बुक में इन्होंने लगाया पैसा
अर्बन कंपनी प्रोफाइल
2014 में स्थापित अर्बन कंपनी आज भारत का सबसे बड़ा टेक-एनेबल्ड होम सर्विसेज मार्केटप्लेस है. कंपनी की सेवाएं केवल भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर समेत 51 शहरों में उपलब्ध हैं. इसके पोर्टफोलियो में क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, ब्यूटी और वेलनेस, और अप्लायंसेज रिपेयर जैसी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)



