Last Updated:
Atlanta Electricals IPO : अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी इस इश्यू के जरिये 687.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के शेयर 29 सितंबर, सोमवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर है.अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 718 से 754 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी इस इश्यू के जरिये 687.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के शेयर 29 सितंबर, सोमवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 205 करोड़ रुपये जुटाए.
कम से कम लगाने होंगे 14,326 रुपये
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स IPO जीएमपी
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉचडॉट इन के अनुसार, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ (Atlanta Electricals IPO) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में सोमवार को 896 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 754 रुपये से 142 रुपये या लगभग 19 फीसदी प्रीमियम दर्शाता है.
पैसा लगाना चाहिए या नहीं
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)



