Last Updated:
IFB Agro Industries ने 21 साल में निवेशकों को 7363 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है. तिमाही में रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन मुनाफा दबाव में रहा. लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना मजबूत है.
आज यह शेयर गिरकर बंद हुआ है. यानी जिसने 21 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते और निवेश बनाए रखा होता, उसकी वैल्यू आज लगभग ₹2.09 करोड़ तक पहुंच जाती. गुरुवार को यह शेयर एनएसई पर 2.53% गिरकर ₹821 पर ट्रेड कर रहा था. इसके बावजूद लंबे समय में इसने निवेशकों को 7,363% से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.
तिमाही नतीजे: रेवेन्यू बढ़ा, मुनाफा दबाव में
निवेशकों के लिए सबक
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें



