You are currently viewing गुरुग्राम-चंडीगढ़ को टक्कर देगा अब ट्राइसिटी का ये शहर! लग्जरी घर बनाने पहुंच रहे NCR के डेवलपर्स mohali property real estate ajitgarh luxury flat price chandigarh tricity property

गुरुग्राम-चंडीगढ़ को टक्कर देगा अब ट्राइसिटी का ये शहर! लग्जरी घर बनाने पहुंच रहे NCR के डेवलपर्स mohali property real estate ajitgarh luxury flat price chandigarh tricity property


Last Updated:

Mohali real estate luxury homes: चंडीगढ़ ट्राइस‍िटी का अहम शहर अजीतगढ़ यान‍ि मोहाली में लग्‍जरी घरों की न केवल मांग बढ़ रही है बल्‍क‍ि यहां लग्‍जरी घर बनाने के लिए द‍िल्‍ली-एनसीआर के डेवलपर्स भी पहुंचना शुरू हो गए हैं. लुधियाना, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला और जि‍रकपुर बेल्‍ट में लग्‍जरी फ्लैट, वि‍ला और अपार्टमेंट्स की कीमतें भी गुरुग्राम और चंडीगढ़ से काफी कम हैं.

ख़बरें फटाफट

गुरुग्राम-चंडीगढ़ को टक्कर देगा अब ट्राइसिटी का ये शहर! लग्जरी घर बनाने पहुंचमोहाली लग्‍जरी प्रॉपर्टी के ल‍िए हाॅट च्‍वॉइस बनता जा रहा है.

Mohali Property news:  लग्जरी घर और लैविश लाइफस्टाइल के लिए अब गुरुग्राम-चंडीगढ़ में महंगे घर खरीदने की जरूरत नहीं है. पंजाब के ट्राइसिटी का अहम हिस्सा मोहाली शहर अब इन दोनों शहरों को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. इस शहर में न केवल लग्जरी होम्स बनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर के डेवलपर्स आ रहे हैं बल्कि यहां के खुले, शांत और हरे-भरे वातावरण में बने लग्जरी विला और घरों की कीमतें भी एनसीआर के मुकाबले काफी कम हैं.

आधिकारिक रूप से साहिबजादा अजीत सिंह नगर या अजीतगढ़ के नाम से जाना जाने वाला यह शहर काफी प्लांड तरीके से बसाए जाने के चलते पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अब यहां लग्जरी घरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बड़े-बड़े डेवलपर्स के पहुंचने से हाई एंड लाइफस्टाइल की सुविधाएं भी मिलने जा रही हैं.

बता दें कि हाल ही में यहां पंजाब सरकार की ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की नीलामी में एनसीआर के डेवलपर हीरो रियल्टी ने सेक्टर 99 में 8.71 एकड़ का प्राइम भूखंड खरीदा है. जहां नए लक्जरी प्रोजेक्ट का विस्तार किया जा रहा है. डेवलपर यहां न केवल हीरो होम्स ब्रांड के तहत एक खास रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट विकसित करने जा रहा है बल्कि यहां रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा, जिससे रहने वालों को सभी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सकें. यह प्रोजेक्ट लक्जरी सेगमेंट के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें आधुनिक व भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तमाम सुविधाएं होंगी.

प्रॉपर्टी विशेषज्ञों की मानें तो मोहाली, चंडीगढ और पंचकुला के साथ मिलकर ट्राइसिटी बनाता है और एक्सप्रेसवे नेटवर्क से मजबूत कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है, लिहाजा आने वाले दिनों में यह प्रॉपर्टी का बड़ा हब बनने की तैयारी कर रहा है. कोरोना के बाद से देखा जा रहा है कि बड़े और भीड़-भाड़ वाले शहरों की अपेक्षा लोग आजकल टियर टू और टियर थ्री सिटीज में निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं. इसके पीछे बड़ा कई वजह हैं, जिनमें खुला और हरा-भरा इलाका, ज्यादा स्पेस, कम कीमतें और महानगरों जैसा ही इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं शामिल हैं.

हीरो रियल्टी के सीईओ रोहित किशोर कहते हैं कि मोहाली हमेशा से रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण मार्केट रहा है. इस नई जमीन से एक और आधुनिक और अच्छी सोसाइटी बनाने का मौका मिलेगा, जो हमारे भरोसे, नए विचारों और बेहतरीन काम करने के मूल्यों पर आधारित होगी. यह लक्जरी प्रोजेक्ट ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगा. इससे पहले भी हीरो होम्स प्रोजेक्ट, सेक्टर 88 में सफलता के साथ पूरा हो चुका है.

वहीं न्यूस्टोन के सीईओ रजत बकोलिया कहते हैं कि ट्राइसिटी क्षेत्र चंडीगढ़, मोहाली और ज़िरकपुर आज उत्तर भारत का सबसे उभरता हुआ रियल एस्टेट कॉरिडोर बन चुका है. बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत कनेक्टिविटी और बढ़ती हुई लग्जरी लाइफस्टाइल की मांग ने इस क्षेत्र को निवेश और विकास के लिए हॉटस्पॉट बना दिया है. खासकर मोहाली में एनसीआर के डेवलपर्स की बढ़ती रुचि यह दिखाती है कि यह शहर अब बड़े शहरों को टक्कर देने की क्षमता रखता है. रियल एस्टेट में चंडीगढ़, मोहाली, जिरकपुर और लुधियाना ये चारों शहर एक दूसरे के पूरक हैं और आने वाले समय में मिलकर उत्तर भारत के रियल एस्टेट मानचित्र को नए आयाम देंगे.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

गुरुग्राम-चंडीगढ़ को टक्कर देगा अब ट्राइसिटी का ये शहर! लग्जरी घर बनाने पहुंच



Source link

Leave a Reply