You are currently viewing Dussehra 2025 Live Updates | Dussehra Ravan Dahan Badh Timing Muhurat Photos Videos Live Updates | आज 5 शुभ संयोग में दशहरा, प्रदोष काल में रावण दहन का मुहूर्त, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स

Dussehra 2025 Live Updates | Dussehra Ravan Dahan Badh Timing Muhurat Photos Videos Live Updates | आज 5 शुभ संयोग में दशहरा, प्रदोष काल में रावण दहन का मुहूर्त, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स


Dussehra 2025 Live Updates: आज 2 अक्टूबर गुरुवार को 5 शुभ संयोग में दशहरा मनाया जा रहा है. दशहरा हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी ति​​थि को मनाते हैं. इसमें भी दशमी के प्रदोष काल का महतव है. दशहरा के दिन रावण दहन करते हैं, जो बुराई पर अच्छाई पर जीत का प्रतीक है. पौराणिक कथा के अनुसार, प्रभु राम ने 10 दिनों तक चले भीषण युद्ध में रावण का वध करके संसार में धर्म की स्थापना की थी, उसके उपलक्ष्य में हर साल दशहरा मनाते हैं और शाम को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन करते हैं. रावण दहन के साथ ही देशभर में चल रही रामलीलाओं का समापन भी हो जाएगा. आज दशहरा के अवसर पर दुर्गा पूजा का समापन भी दुर्गा विसर्जन के साथ हो रहा है. दशहरा पर शस्त्र पूजा भी करते हैं, तो शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं रावण दहन मुहूर्त, दुर्गा विसर्जन, शस्त्र पूजा समेत दशहरा के पल-पल के अपडेट्स.

October 2, 2025 15:08 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दशहरा पर बना 6 दुर्लभ संयोग, 5 राशिवालों को होगा धन लाभ

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा के दिन 6 दुर्लभ संयोग बने हैं. आज धृति योग, सुकर्मा योग, रवि योग, बुधादित्य योग, भद्रा राजयोग, लक्ष्मी योग बन रहे हैं, जो 5 राशिवालों के लिए शुभ है. इन लोगों को धन लाभ होने की उम्मीद है. पढ़ें कैसी है आपकी किस्मत!

October 2, 2025 13:48 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दशहरे पर कहीं बनता है दाल पराठा और खीर, तो कोई पान से दिन करता शुभ

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा केवल रावण दहन के लिए नहीं है. दशहरा पर देशभर में अलग-अलग राज्यों में कई तरह के पकवान बनते हैं. कहीं पर कोई दाल पराठा और खीर का आनंद लेता है तो कहीं पर जलेबी और पान से दिन को शुभ किया जाता है. गुजरात में बेसन से बने फाफड़े और मीठी जलेबी दशहरे की पहचान हैं. पढ़ें दशहरा पर किस राज्य की क्या है पारंपरिक रेसिपीज, और क्या है इसका धार्मिक महत्व

October 2, 2025 12:25 IST

Dussehra 2025 Live Updates: भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश

दशहरा लाइव अपडेट्स: विजयदशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सेना के जवानों के बीच भुज एयरबेस पर शस्त्र पूजा की. उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में कोई भी हिमाकत की तो उसे ऐसा करारा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे. उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा का यह दिन, केवल हमारे व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय जीवन से भी गहराई से जुड़ा हुआ है. जब एक राष्ट्र के रूप में, हम अपने शस्त्रों का सम्मान करते हैं, तो हम केवल हथियारों का नहीं, बल्कि हम अपनी सामूहिक शक्ति, अपनी सुरक्षा और अपनी स्वतंत्रता का भी सम्मान कर रहे होते हैं.

October 2, 2025 11:13 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दोपहर में है दशहरा का राहुकाल, भूलकर भी न करें शुभ काम, न जाएं दक्षिण

दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा पर दक्षिण दिशा का दिशाशूल है. इस दिशा में यात्रा वर्जित है. यदि विशेष कार्य है और जाना जरूरी है तो ज्योतिष उपायों को करके जा सकते हैं. आज का राहुकाल दोपहर में 01:39 पी एम से है, जो 03:08 बजे तक रहेगा. इस अशुभ समय में कोई शुभ कार्य न करें. नीचे देख सकते हैं दिन भर के अशुभ समय.

राहुकाल- 01:39 बजे से 03:08 बजे तक
दुर्मुहूर्त- 10:12 बजे से 10:59 बजे तक, 02:56 बजे से 03:44 बजे
दिशाशूल- दक्षिण

October 2, 2025 10:26 IST

Dussehra 2025 Live Updates: सूर्यास्त बाद शुरू होगा प्रदोष काल, देखें रावण दहन का मुहूर्त

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा पर रावण दहन प्रदोष काल में होता है. प्रदोष काल हमेशा सूर्यास्त के बाद ही प्रारंभ होता है. आज का सूर्यास्त शाम 06:06 पी एम पर होगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, आज रावण दहन का मुहूर्त शाम 7:03 बजे से है. आप इस समय से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन कर सकते हैं. रावण दहन का मुहूर्त रात 10:41 बजे तक है. इस समय तक आपको रावण दहन कर लेना चाहिए.

October 2, 2025 10:03 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दशहरा पर करने हैं शुभ काम, तो देख लें पूरे दिन के मुहूर्त

दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा पूरे दिन रवि योग बना है. शुभ फलदायी सुकर्मा योग सुबह से लेकर रात 11:29 पी एम तक है. आज दिन का शुभ समय यानि अभिजीत मुहूर्त 11:46 ए एम से 12:34 पी एम तक है. इस समय में आप शुभ कार्य कर सकते हैं. वैसे आप दिन के शुभ चौघड़िया मुहूर्त भी देख सकते हैं.

​दिन के शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य मुहूर्त: 07:56 बजे से 09:19 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 09:19 बजे से 10:42 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 10:42 बजे से 12:04 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 01:27 बजे से 02:50 बजे तक

रात के शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 05:35 बजे से 07:13 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 07:13 बजे से 08:50 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 08:50 बजे से 10:27 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 01:42 ए एम से 03:20 ए एम, नवम्बर 03
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 04:57 ए एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 03

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 October 2025: दशहरा, दुर्गा विसर्जन, रावण दहन, पूरे दिन रवि योग, देखें मुहूर्त, अशुभ समय

October 2, 2025 09:56 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दिल्ली के दशहरा समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

दशहरा लाइव अपडेट्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री शाम करीब 6 बजे पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र में आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वे पारंपरिक रावण दहन समारोह में शामिल होंगे. यह समारोह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री दिल्ली के दशहरा समारोह में शामिल हो रहे हैं. पिछले साल, उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के मैदान में लव कुश रामलीला में भाग लिया था, जहां उन्होंने रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों को जलाने के लिए तीर चलाया था. उस दौरान पीएम मोदी ने इस त्योहार के साहस, शांति और सत्य की जीत के शाश्वत संदेश पर जोर दिया था.

(आईएएनएस)

October 2, 2025 09:18 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दश​हरा पूजा के समय करें राम जी की आरती, श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा पूजा के समय प्रभु रामचंद्र जी की आरती करते हैं.

राम जी की आरती
श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।

कंदर्प अगणित अमित छवी नव नील नीरज सुन्दरम्।
पट्पीत मानहु तडित रूचि शुचि नौमी जनक सुतावरम्।।

भजु दीन बंधु दिनेश दानव दैत्य वंश निकंदनम्।
रघुनंद आनंद कंद कौशल चंद दशरथ नन्दनम्।।

सिर मुकुट कुण्डल तिलक चारु उदारू अंग विभूषणं।
आजानु भुज शर चाप धर संग्राम जित खर-धूषणं।।

इति वदति तुलसीदास शंकर शेष मुनि मन रंजनम्।
मम ह्रदय कुंज निवास कुरु कामादी खल दल गंजनम्।।

मनु जाहिं राचेऊ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सावरों।
करुना निधान सुजान सिलू सनेहू जानत रावरो।।

एही भांती गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषी अली।
तुलसी भवानी पूजि पूनी पूनी मुदित मन मंदिर चली।।

दोहा- जानि गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल वाम अंग फरकन लगे।।

October 2, 2025 09:09 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दश​हरा पर मेष वाले रहें सावधान, वृषभ, कर्क और कुंभ को मिलेगी खुशखबरी

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा का दिन मेष राशि के लोगों के लिए सावधानी वाला है. आज के दिन आपको कोई धोखा दे सकता है, इसलिए सतर्क रहें. नौकरीपेशा वाले वृषभ और कर्क राशिवालों के लिए प्रमोशन का योग हैं या उनका स्थान परिवर्तन हो सकता है. वहीं कुंभ राशिवालों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का दशहरा का टैरो राशिफल.

October 2, 2025 09:02 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दश​हरा की शाम इन जगहों पर नहीं जलता रावण, यहां कुल देवता के रूप में होती पूजा

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा के अवसर पर पूरे भारत में रावण दहन की परंपरा है. झारखंड के देवघर, मध्य प्रदेश के मंदसौर, उत्तर प्रदेश के बिसरख और महाराष्ट्र में अमरावती के गढ़चिरौली में कुछ जगहों पर रावण दहन नहीं किया जाता. गढ़चिरौली में आदिवासी समुदाय के लोग रावण को अपने कुल देवता के रूप में पूजते हैं.

देवघर के लोग रावण को राक्षस की बजाय भगवान शिव का अनन्य भक्त मानते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. देवघर की पावन धरती से रावण का गहरा संबंध है. वहां के ज्योतिर्लिंग को रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. बाबा बैद्यनाथ धाम की स्थापना से रावण की गहरी तपस्या और भगवान शिव के प्रति असीम भक्ति की कहानी जुड़ी है.
(आईएएनएस)

October 2, 2025 08:54 IST

Dussehra 2025 Live Updates: आज शाम इस दिशा में जलाएं दशहरा का दीपक, घर में आएगी शुभता

दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा की शाम घर के दक्षिण दिशा में दीपक जलाना शुभ होता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है और परिवार में सौहार्द बढ़ता है. इसी तरह, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के साथ नारियल चढ़ाना, नारियल को पीले वस्त्र में लपेटकर राम मंदिर में चढ़ाना, और सुंदरकांड का पाठ करना भी विशेष फलदायी उपाय माने जाते हैं.

October 2, 2025 08:51 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दशहरा पर करें शमी और झाड़ू के उपाय, होगी धन वृद्धि, परिवार में आएगी सुख-शांति

दशहरा लाइव अपडेट्स: दशहरा के दिन घर के दक्षिण दिशा में शमी का पौधा लगाएं क्योंकि शमी के पत्ते रावण के दस सिरों का प्रतीक होते हैं, इसलिए उन्हें पूजा में विशेष स्थान दिया जाता है. साथ ही यह पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर-परिवार में सुख-शांति आती है.

दशहरे पर झाड़ू दान करना भी फलदायी होता है. माना जाता है कि झाड़ू माता लक्ष्मी का रूप है और इसे जरूरतमंद को दान करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं और धन की वृद्धि होती है.

October 2, 2025 08:47 IST

Dussehra 2025 Live Updates: विजय मुहूर्त में होगी विजयादशमी की शस्त्र पूजा, 47 मिनट का है शुभ समय

Dussehra 2025 Shastra Puja
विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजा करते हैं. (File Photo)

दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा के अवसर पर विजयादशमी की शस्त्र पूजा करने का विधान है. इस बार दोपहर में शस्त्र पूजा के लिए विजय मुहूर्त 47 मिनट का है. शस्त्र पूजा का मुहूर्त दोपहर में 02:09 बजे से दोपहर 02:56 बजे तक है. इस समय में आप अपने शस्त्रों की पूजा कर सकते हैं. सेना और सुरक्षा बलों के जवान शस्त्र पूजा करते हैं. आज भी क्षत्रिय लोगों के यहां शस्त्र पूजा की परंपरा है. यहां विस्तार से पढ़ें शस्त्र पूजा विधि.

October 2, 2025 08:35 IST

Dussehra 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं, हर कोई साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर हो अग्रसर

दशहरा लाइव अपडेट्स: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है. उनकी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले.

October 2, 2025 08:30 IST

Dussehra 2025 Live Updates: दशहरा पर होगा दुर्गा विसर्जन, मायके से ससुराल विदा होंगी मातारानी, घर आएंगी खुशियां

दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा के दिन मां दुर्गा अपने मायके से ससुराल विदा होंगी. इसके साथ ही दुर्गा पूजा का समापन हो जाएगा. दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन का मुहूर्त सुबह में 06:15 ए एम से 08:37 ए एम तक है, उसके बाद से आप श्रवण नक्षत्र में भी दुर्गा विसर्जन कर सकेंगे. श्रवण नक्षत्र सुबह 09:13 ए एम से पूरे दिन है.

मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन विधि विधान से नदी, तालाब या अन्य जल स्तोत्र में किया जाएगा. मां दुर्गा से अगले साल फिर आने का निवेदन किया जाएगा और उनका विसर्जन होगा. मां दुर्गा पृथ्वी लोक से कैलाश वापस चली जाएंगी. इस बार माता का प्रस्थान पालकी में हो रहा है, जो उनके भक्तों के लिए सुख और समृद्धि का प्रतीक है.

October 2, 2025 08:23 IST

Dussehra 2025 Live Updates: आज करें मां अपराजिता की पूजा, हर कार्य होंगे सफल, बाधाएं होंगी दूर

दशहरा लाइव अपडेट्स: आज दशहरा के अवसर पर मां अपराजिता की पूजा करते हैं. मां अपराजिता के आशीर्वाद से व्यक्ति को कार्यों में सफलता मिलती है, वहीं शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है. इस देवी के नाम या मंत्र का जाप करने से व्यक्ति अपराजित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां अपराजिता अजेय हैं, इन पर कोई विजय प्राप्त नहीं कर सकता है. पूजा के समय आप ॐ अपराजितायै नम: मंत्र का जाप करें.

October 2, 2025 08:07 IST

Happy Dussehra: बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस, रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश

आज दशहरा के अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर हो, आपकी बुराइयां दूर हों और आपमें सद्गुणों का विकास. दशहरा पर होने वाली शस्त्र पूजा आपको बुराई के खिलाफ खड़े होने और सत्य के पथ पर चलने के लिए अग्रसर करे. दशहरा पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामना और बधाई संदेश देकर उनके दिन को शुभ बना सकते हैं.

आज दशहरा के अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा आप पर हो, आपकी बुराइयां दूर हों और आपमें सद्गुणों का विकास. दशहरा पर होने वाली शस्त्र पूजा आपको बुराई के खिलाफ खड़े होने और सत्य के पथ पर चलने के लिए अग्रसर करे. दशहरा पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामना और बधाई संदेश देकर उनके दिन को शुभ बना सकते हैं.

भगवान राम ने जैसे जीती थी लंका
उसी तरह आप भी जीत लें पूरी दुनिया.
इस बार दशहरे पर आपको मिल जाए,
जीवन की सारी खुशियां.
Happy Dussehra 2025

भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे,
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे.
दशहरा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

रावण के साथ आपकी चिंताएं जलकर राख हो जाएं,
जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आरंभ हो जाए.
हैप्पी विजयादशमी 2025

ये भी पढ़ें: रावण जला, अहंकार जला…अब तक नहीं भेजी दशहरा पर अपनों को शुभकामनाएं, तो भेजें ये टॉप 10 बधाई संदेश





Source link

Leave a Reply