Last Updated:
California Declares Diwali Public Holiday: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में रहने वाले भारतीयों की बल्ले-बल्ले हो गई है. उन्हें न सिर्फ यहां पर दीपावली खुलकर मनाने का मौका मिलेगा बल्कि इस दिन छुट्टी भी दी जाएगी.
कैलिफोर्निया में मिलेगी दीवाली की छुट्टी. (Credit- ANI)वैसे तो आजकल अमेरिका से भारतीयों के लिए ज्यादा अच्छी खबरें आ नहीं रही हैं लेकिन दीवाली से पहले एक अच्छी खबर आई है. यहां रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दीवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है. इस तरह कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बन गया है जिसने भारत के इस प्रकाश पर्व को आधिकारिक तौर पर अवकाश के रूप में मान्यता दी है.
अब खूब मनाओ दीपावाली
विधानसभा सदस्य ऐश कालरा ने पिछले महीने कहा था- ‘कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान है और दीपावाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने से लाखों कैलिफोर्निया वासियों तक इसका संदेश पहुंचेगा, जो इसे मनाते हैं. विविधता से भरे हमारे राज्य में कई लोगों को इसे अपनाने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि दिवाली सद्भावना, शांति और नवीनीकरण की साझा भावना के संदेश के साथ समुदायों को एक साथ लाती है. कैलिफोर्निया को दिवाली और इसकी विविधता को अपनाना चाहिए, न कि इसे अंधेरे में छिपाकर रखना चाहिए.
किन-किन राज्यों में है दीपावली की छुट्टी?
अक्टूबर, 2024 में पेंसिल्वेनिया दीपावाली को आधिकारिक तौर पर राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया, जिसके बाद इस वर्ष कनेक्टिकट ने इसे राजकीय अवकाश घोषित किया. न्यूयॉर्क सिटी में दीपवाली पर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. सामुदायिक नेताओं और प्रमुख प्रवासी संगठनों ने कैलिफोर्निया द्वारा दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित करने की घोषणा का स्वागत किया. नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन इंडियास्पोरा ने कहा कि यह मान्यता न केवल दिवाली की जीवंतता को दर्शाती है, बल्कि अमेरिका भर में भारतीय अमेरिकी समुदाय के स्थायी प्रभाव को भी दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय अमेरिकियों की उन पीढ़ियों का सम्मान करता है जिन्होंने कैलिफोर्निया के विकास और सफलता में योगदान दिया है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें



